April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Prashant Kishor ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- यदि 9वीं फेल उपमुख्यमंत्री तो 10वीं पास बच्चा चपरासी बन ही सकता है?

0
Prashant Kishor Tejashwi Yadav

बिहार: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इस समय जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) पर हैं. यात्रा के दौरान वह बिहार के लोगों से मिलकर राज्य के वर्तमान हालात पर बात कर रहे हैं. इसके साथ ही वह यात्रा के दौरान वह अपनी बातों को भी लोगों के सामने रख रहे हैं. इस बीच प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू परिवार पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव के पद को लेकर कसा तंज

बता दें कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने 2 अक्टूबर से जनसुराज पदयात्रा की शुरुआत की थी. शुक्रवार को उनकी पदयात्रा पश्चिम चंपारण के धनौजी इलाके में पहुंची थी. जहां प्रशांत ने गांव के लोगों से बात करते हुए सीएम नीतीश और लालू परिवार पर तंज कसा. प्रशांत ने कहा कि-“हमार लईका के खाना के खियाई? हमार गांव में स्कूल के बनवाई? मान लीं कि लालू जी के लइका नौवां पास बा त उ बनता मुख्यमंत्री, राउर लइका नौवां पास रही त ओकरा चपरासियो के नोकरी मिली?

जेकर बाबूजी मुख्यमंत्री बारन, विधायक बारन, मंत्री बारन उनकर लइका नौवां पास भी रही त नौकरी मिल जाई आउर हमनी के ऊ राजा बनके रही.” बता दें कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के इस बयान का संदर्भ लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से है. जो मौजूदा समय में बिहार के डिप्टी सीएम है. वहीं, उनके डिग्री की बात की जाए तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह नौंवी फेल हैं.

विकास परियोजनाओं को तैयार करना लक्ष्य

Prashant Kishor

बता दें कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने जनसुराज पदयात्रा के दौरान पूरे बिहार के भ्रमण पर निकले हैं. इस दौरान वह 3500 किमी चलकर गांव-गांव में जाकर लोगों से मिलेंगे. यात्रा के शुरु होने से पूर्व संध्या पर प्रशांत ने कहा था कि जनसुराज पदयात्रा का उद्देश्य बिहार में अगले 15 सालों तक के लिए विकास परियोजनाओं को तैयार करना है. जिससे बिहार और बिहार के लोगों का विकास किया जा सके. प्रशांत ने कहा कि एक बार उन्होंने जो ठान लिया है वह करके रहेंगे.

ये भी पढ़ें- अंकिता भंडारी के मां की बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती, जांच कमेटी के हाथ लगा इलेक्ट्रॉनिक सबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *