April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Prashant Kishor का बड़ा आरोप, बीजेपी के साथ फिर पलटी मारेंगे नीतीश, बदले में मुख्यमंत्री ने प्रशांत को बताया बेकार आदमी

0
Prashant Kishor Nitish Kumar

बिहार: बिहार की राजनीति में एक समय था जब प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीच काफी अच्छे संबंध हुआ करता था. उससे भी ज्यादा दोनों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव दिखाई देता था. लेकिन पिछले कुछ समय से इनकी जोड़ी को नजर लग गई है.

आज के समय में दोनों ही एक-दूसरे पर करारा प्रहार करने से नहीं चुकते. इस बीच जनसुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रशांत का यह बयान नीतीश को काफी बुरा लग सकता है.

बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं नीतीश- प्रशांत किशोर

दरअसल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कल गुरुवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा आरोप लगाया. प्रशांत ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि- वह अभी भी भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में है.

इतना ही नहीं प्रशांत ने आगे कहा कि- वह समय की मांग को देखते हुए एक बार फिर पलटी मारकर कर बीजेपी के साथ गठजोड़ बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश प्रधानमंत्री के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें यह जानकर हैरानी होगी की उन्होंने जदयू सांसद हरिवंश के जरिए बीजेपी से बातचीत का रास्ता खोलकर रखा हुआ है.

भ्रम फैला रहे हैं प्रशांत किशोर- जदयू

जदयू

गौरतलब है कि मिशन 20224 में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कुछ दिनों पहले ही यह बात कहा था कि- वह अब कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सीएम नीतीश पर यह बड़ा आरोप लगाया है. हालांकि उनकी पार्टी जदयू ने प्रशांत की इस टिप्पणी को पूरी तरह से भ्रामक बताया. जदयू का कहना है कि वह सिर्फ लोगों के बीच भ्रम फैलाने के लिए ऐसी उल-जुलूल बातें कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने कही ये बात

वहीं, जब आज शुक्रवार को मीडिया ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की टिप्पणी को लेकर सवाल किया तो, नीतीश ने उसपर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. नीतीश ने कहा- “काहे आप उस आदमी का नाम लेते हैं. उन्होंने कहा कि- कृपा करके आप उनके बारे में मत पूछिए. वह अपने प्रचार के लिए ऐसे ही बोलते रहता है. एक जमाने में हम तो उसको बहुत मान सम्मान देते थे, लेकिन अभी उसका मन क्या है, वह क्या क्या बोलते रहता है बोलते रहे. इससे हम लोगों कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.”

ये भी पढ़ें- सीएम Bhagwant Mann ने पंजाब में बहाल की पुरानी पेंशन स्कीम, केजरीवाल ने कहा- सरकार बनी तो गुजरात और हिमाचल में भी लागू होगा OPS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *