April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की रिसेप्शन पार्टी में राजनीतिक हस्तियों का लगा जमावड़ा, राहुल और अखिलेश के अलावा ये धुरंधर हुए शामिल

0
Swara Bhaskar reception party

Swara Bhaskar Reception:  बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सपा नेता फहाद अहमद  कोर्ट मैरिज के बाद ट्रेडिशनल तरीके से शादी कर रही हैं. इस बीच उन्होंने बीती रात को दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन (Swara Bhaskar Reception) दिया.

स्वरा के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड हस्तियों के साथ ही नेताओं का भी हुजूम मौजूद रहा. रिसेप्शन पार्टी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे और स्वरा फहाद को शादी की बधाई दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रिसेप्शन में राहुल गांधी की ग्रैंड एंट्री

आपको बता दें कि स्वरा की रिसेप्शन पार्टी (Swara Bhaskar Reception) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अलावा दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शशि थरूर से लेकर जया बच्चन समेत तमाम हस्तियां शामिल हुई थी.

वहीं, एक दिन पहले अखिलेश यादव भी स्वरा की कव्वाली फंक्शन में पहुंचे थे और जोड़े को मुकारकबाद दी थी. बता दें कि विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी टाइट सिक्यूरिटी के साथ स्वरा के रिसेप्शन में एंट्री करते नजर आ रहे हैं.

नाना के घर में हुआ रिसेप्शन पार्टी

स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की ये शादी एक्ट्रेस के नाना के दिल्ली स्थित फार्महाउस में हो रही है. जानकारी के अनुसार स्वरा के नाना की यह ख्वाहिश थी कि वह नातिन की शादी अपने घर से करवाए. जिसके बाद स्वरा और दुल्हा बने फहाद भी यहां पर फंक्शन (Swara Bhaskar Reception) के लिए खुशी खुशी राजी हो गए.

अपने रिसेप्शन पार्टी (Swara Bhaskar Reception) में स्वरा भास्कर जहां वीरे दी वेडिंग एक्ट्रेस लहंगे में नजर आईं. जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत दिख रही थी. वहीं, फहाद अहमद शेरवानी पहने दिखे. जिसमें उनका दूल्हा वाला लूक उभरकर सामने आ रहा था.

रांझणा के दौरान हुई थी मुलाक़ात

Swara Bhasker

बता दें कि स्वरा भास्करऔर फहद अहमद (Swara Bhaskar Reception) ने भी पहली बार एक-दूसरे को देखे जाने को याद किया. जबकि फहद ने कहा कि उन्होंने पहली बार स्वरा को उनकी फिल्म रांझणा (2013) में देखा था , अभिनेता ने कहा कि उनकी मुलाकात की पहली याद एक विरोध प्रदर्शन में उनके बोलने और माइक को ठीक करने की है.

फहद ने कहा, “इन्होंने जिस तरह से अभिनय किया वह मुझे वास्तव में पसंद आया. मुझे नहीं पता था कि वह कौन थी, और मैंने उसे गूगल किया. हम मिले 19 दिसंबर, 2019 को पहली बार अगस्त क्रांति मैदान में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा था और किसी ने मुझसे कहा, ‘मैडम (स्वरा) काफी क्रांतिकारी हैं तो इनको बुलाओ.”

 

ये भी पढ़ें- माफी मांगने को लेकर मचे हंगामे के बीच राहुल ने थोड़ी चुप्पी, कहा- सरकार के 4 मंत्री लगा रहे हैं आरोप, सदन में देना चाहता हूं जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *