दो राज्यों की पुलिस आई आमने-सामने, टीवी चैनल के एंकर को गिरफ्तार करने को लेकर हुआ पूरा विवाद

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की पुलिस (Police) के बीच तो सहयोग-असहयोग का विवाद होना आम बात है। बहरहाल एक साल पहले तो असम और मिजोरम की पुलिस के बीच खूनी जंग व गोलियां तक चली थी, जिसमें पांच पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश (UP) की पुलिस और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पुलिस (Police) के बीच एक चैनल के एंकर को गिरफ्तार करने को लेकर मंगलवार को पूरा विवाद चर्चा का विषय बन गया।
राहुल गाँधी के भ्रामक वीडियो को लेकर हुआ विवाद
राज्यों की पुलिस (Police) के बीच इस तरह के विवाद नए नहीं हैं। पुलिस (Police) के बीच, विवाद का कारण या तो राजनीतिक दबाव रहा है या फिर एक-दूसरे के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण। ताजे मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक भ्रामक वीडियो एक चैनल पर दिखाया गया था जिसको लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस (Police) ने मामला दर्ज किया और चैनल के एंकर को गिरफ्तार करने के लिए वारंट लेकर गाजियाबाद पहुंच गई। इससे पहले कि एंकर को रायपुर से आई पुलिस (Police) गिरफ्तार करती, एंकर के घर यूपी पुलिस (Police) पहुंच गई और एंकर को हिरासत में ले लिया। इस दौरान दोनों राज्यों की पुलिस (Police) के बीच धक्का-मुक्की भी हुई है।
माफ़ी मांगने के बाद भी किया गिरफ्तार
बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है @myogiadityanath @SspGhaziabad @adgzonelucknow
— Rohit Ranjan (@irohitr) July 5, 2022
हालांकि विवाद के तूल पकड़ते ही चैनल पर एंकर ने अपने शो में भ्रामक वीडियो के लिए माफी मांग ली थी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद कई सवाल उठ रहे है कि,
‘गाजियाबाद पुलिस (Police) ने एंकर को मामूली मामला दर्ज करके हिरासत में लिया है,
या छत्तीसगढ़ की पुलिस की गिरफ्तारी से बचाया हैं?’