गुजरात में जहरीली शराब से मचा हड़कंप, 40 लोगों की हुई मौत, मेथेनॉल में पानी मिलाकर बनाई जा रहीं थी शराब

गुजरात में जहरीली शराब पीने से अब तक 40 लोगों की मौत
Poisonous Liquor Case Gujarat : गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहीं हैं. बता दें कि पिछले 12 घंटे में सात और लोगों की मौत हुई है. हालांकि बोटाद और अहमदाबाद पुलिस ने मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 328 और 120-बी के तहत लगभग 20 लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की है और मामले में करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हुई
Poisonous Liquor Case Gujarat : शराब पर कड़ी रोक के बावजूद भी गुजरात में जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. बोटाद के विभिन्न गांवों के 31 और अहमदाबाद जिले के धंधुका तालुका के 9 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इसके अलावा भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद के अस्पतालों में अब भी करीब 50 लोग भर्ती हैं.
मेथेनॉल में पानी मिलाकर बनाई जा रहीं थी शराब
Poisonous Liquor Case Gujarat : बुधवार को वडोदरा ग्रामीण पुलिस ने बोटाद में बरवाला पुलिस के सहयोग से आरोपी जतुभा राठौड़ को गिरफ्तार किया गया था. जिसने पुलिस को बताया कि बोटाद के अलग-अलग गांवों के कुछ छोटे शराब विक्रताओं ने ‘मिथाइल अल्कोहल’ (मेथेनॉल) में पानी मिलाकर नकली शराब बनाई थी, जो बेहद जहरीली होती है.
फॉरेंसिक विश्लेषण में पता चला है कि पीड़ितों ने ‘मिथाइल अल्कोहल’ का ही सेवन किया था, जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई. इसके अलावा आरोपी ने ये भी बताया कि शराब विक्रेता 20 रुपये ‘पाउच’ के दाम पर गांववालों को ये बेचते थे.
600 लीटर चोरी हुई थी मिथाइल अल्कोहल
Poisonous Liquor Case Gujarat : बता दें कि अहमदाबाद के एक गोदाम में प्रबंधक का काम करने वाले जयेश उर्फ राजू ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. उसने सबसे पहले 600 लीटर ‘मिथाइल अल्कोहल’ की चोरी की और फिर उसे बोटाद में रहने वाले अपने एक भाई संजय को बेच दी. बता दें कि 25 जुलाई को राजू ने संजय को ये मिथाइल अल्कोहल 40 हजार रुपये में बेच दी थी.
यह भी पढ़े- शराब से हारती सरकार ! गुजरात में संदिग्ध शराब तस्कर गिरफ्तार, मेथनॉल केमिकल का होता था इस्तेमाल