April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शराब से हारती सरकार ! गुजरात में संदिग्ध शराब तस्कर गिरफ्तार, मेथेनॉल केमिकल का होता था इस्तेमाल

0
Poisonous Liquor Case

गुजरात में जहरीली शराब पीने से मरने वालों संख्या बढ़कर हुई 27

Poisonous Liquor Case : शराब के उत्पादन से लेकर इसके सेवन पर कड़ी रोक वाले राज्य में लगातार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही हैं. बता दें कि गुजरात में जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की मौत हो गई है व 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती है, जिनकी हालत नाजुक है. बहरहाल लगातार होती मृत्यु पर जिले के प्रभारी मंत्री वीनू मोरदिया ने कहा कि दोषी अधिकारियों पर जल्द ही सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.  

तीन शराब तस्कर हिरासत में

जहरीली शराब के सेवन से होती मौतों को देखते हुए, गुजरात एटीएस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच भी इस मामले की जांच कर रही हैं. हालांकि जहरीली शराब के केस (Poisonous Liquor Case) में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है. इसके अलावा पुलिस ने बोटाद जिले से तीन शराब तस्करों को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर अवैध देशी शराब बेचने में शामिल थे.

जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन

सोमवार शाम, पुलिस महानिरीक्षक (भावनगर रेंज) अशोक कुमार यादव ने बोटाद सिविल अस्पताल का दौरा किया था. जिसके बाद उन्होंने बताया कि-

घटना (Poisonous Liquor Case) की जांच करने के लिए डीएसपी लेवल के अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जा चूका है. 

शराब फैक्ट्री में होता था मेथनॉल केमिकल का उपयोग- REPORT

Poisonous Liquor Case

Poisonous Liquor Case : हिरासत में लिए एक आरोपी ने पुलिस को बताया कि, शराब फैक्ट्री में मेथेनॉल की आपूर्ति की जा रही थी, जिसके लिए केमिकल की सप्लाई सीधे अहमदाबाद से की जाती थी. बहरहाल भारतीय ट्राईबल पार्टी के विधायक महेश वसावा ने पीड़ितों से मुलाकात कर कहा कि राज्य में शराबबंदी के नाम पर हफ्ताखोरी चल रही है.

यह भी पढ़े- जहरीली शराब का मुजरिम कौन.? गुजरात में जहरीली शराब से 25 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *