April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मोदी ने इस संगठन को दे दी इतनी बड़ी धमकी, सुनकर मची अफरा-तफरी

0
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi in Australia :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जहां पर कल उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया था।  कुडोस बैंक एरिना में हुए इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज (Anthony Albanese) भी मौजूद थे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खालिस्तानियों को चेताया है।

खालिस्तानियों को खुली चेतावनी

PM Narendra Modi

दरअसल पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मंदिरों पर लगातार हमले (Attack on Temple) हो रहे थे जिसको लेकर भारतीय दुतावास ने भी नाराजगी जताई थी इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से बातचीत की थी और मंदिरों पर हो रहे हमलों को लेकर उनसे चर्चा भी की थी। अब प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर खालिस्तानियों को चेताया है और ये कहा है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मंदिरों पर हमला करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

उन्होंने कहा कि “मैंने और पीएम एंथोनी अल्बानीज ने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले (Attack on Temples) और अलगाववादी गतिविधियों को लेकर बात की है। हम ऐसे किसी भी तत्व को स्वीकार नहीं करेंगे जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैत्रीपूर्ण और मजबूत संबंधों को अपनी गतिविधियों या विचारों से नुकसान पहुँचाता है। प्रधानमंत्री अल्बानीज ने आज मुझे एक बार फिर आश्वासन दिया है कि वह भविष्य में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानियों द्वारा हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की कई घटनाएँ सामने आ चुकी है। जिसको लेकर भारत ने अपना विरोध भी दर्ज करवाया था।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को दिया न्योता

PM Narendra Modi

इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने इसी साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई पीएम को भारत आने का न्योता भी दिया।  उन्होंने कहा, “वर्ल्ड कप के साथ ही भारत में दीवाली का महापर्व भी मनाया जाएगा। मैं चाहता हूँ कि PM अल्बनीज इस दौरान भारत आएँ।” दोनों नेताओं के बीच ऊर्जा, व्यापार और रक्षा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री को बताया था बॉस

PM Narendra Modi

23 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया था।  उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी को बॉस बताया था।  वहीं पीएम मोदी ने भारत की संस्कृति और मजबूत अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कितनी भी दूरी हो, हिंद महासागर उन्हें एक-दूसरे से जोड़ता है।

उन्होंने कहा कि दशकों तक जो कार्य क्रिकेट ने किया, अब टेनिस और फिल्मों के जरिए भी दोनों देश जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों की जीवनशैली अलग-अलग होने के बावजूद योग उन्हें आपस में जोड़ता है।

यह भी पढ़ें : नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले सियासी बवाल, ये 19 संगठन करेंगे समारोह का बाहिष्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *