April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

केरल के दो दिवसीय दौरे पर PM Modi, स्वदेशी विमानवाहक INS विक्रांत को दिखाएंगे हरी झंडी

0
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर केरल जाएंगे. पीएम के दौरे की शुरुआत भारतीय रेलवे की विकास परियोजनाओं और कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन के साथ होगी. कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी (PM Narendra Modi) आज शाम 6 बजे कोच्चि मेट्रो फेज- II परियोजना का शिलान्यास और एसएन जंक्शन से वडक्केकोट्टा तक कोच्चि मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह आदि शंकरा जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगे.

आईएनएस विक्रांत को हरी झंडी

INS Vikrant

केरल दौरे पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करने के साथ ही प्रदेशवासियों को करोड़ों की योजनाओं का सौगात देंगे.  इसके अलावा वह आयोजित एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.  पीएम मोदी 2 सिंतबर को कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस (INS) विक्रांत को हरी झंडी दिखाते हुए भारतीय नौसेना को सौपेंगें. इसके अलावा पीएम मंगलूरू में लगभग 3,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

आम लोगों के लिए शुरू होगा कोच्चि मेट्रो

PM Modi

वहीं, पीएम (PM Narendra Modi) के आगमन पर कोच्चि मेट्रो ने एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि मेट्रो का शिलान्यास समारोह सीआईएएल व्यापार मेला और प्रदर्शनी केंद्र में होगा. जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी शामिल होंगे. जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से इंफोपार्क, कक्कनड तक कोच्चि मेट्रो रेल परियोजना के प्रस्तावित चरण- II कारिडोर में 11.2 किमी और 11 स्टेशन होंगे. उद्घाटन के बाद से कोच्चि मेट्रो के चरण IA का संचालन शाम सात बजे से आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगा.

तीन स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला

railway station

दौरे पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) केरल के लिए रेलवे विकास परियोजनाओं के तहत 1,059 करोड़ रुपये की तीन स्टेशनों के पुनर्विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. जिसके तहत इन स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करने का काम किया जाएगा. जिसमें प्रस्थान गलियारे, स्काईवाक, विशाल पार्किंग स्थल, बगीचों के साथ आकर्षक परिदृश्य और अंतर-मोडल परिवहन समेत कई सारी सुविधाएं होंगी.

ये भी पढ़ें- इटली में Sonia Gandhi के मां पाओला माइनो का निधन, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *