April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सीबीआई के 60 साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एजेंसी को बताया न्याय का ब्रांड, कहा- इंसाफ को लेकर लोगों में गहरी आस्था

0
Narendra Modi

CBI Diamond Jubilee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 3 अप्रैल (सोमवार) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डायमंड जुबली (हीरक जंयती) समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलांग, पुणे और नागर में नवनिर्मित सीबीआई कार्यालय परिसरों का उद्घाटन भी किया.

इसके अलावा सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह पर उन्होंने डाक टिकट और एक स्मृति सिक्का भी जारी किया. वहीं, सीबीआई का ट्वीटर अकाउंट को भी लांच किया गया.

सीबीआई ने पूरे किए 60 साल

सीबीआई के हीरक जंयती समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सीबीआई के कामकाजों की खूब तारीफ की. पीएम ने कहा कि- “देश की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में 60 वर्ष का सफर आपने (CBI) पूरा किया है. ये 6 दशक निश्चित रूप से अनेक उपलब्धियों के रहे हैं. आज यहां सीबीआई के मामलों से जुड़े सुप्रीम कोर्ट का संग्रह भी जारी किया गया है. ये सीबीआई के बीते वर्षों के सफर को दिखाता है.”

‘न्याय के रूप में सीबीआई एक ब्रांड’

Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सीबीआई के काम की तारीफ करते हुए कहा कि- “न्याय के इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में सीबीआई का नाम हर जुबान पर है. सीबीआई ने अपने काम से, अपने कौशल से सामान्यजन को एक विश्वास दिया है. आज भी जब किसी को लगता है कि कोई केस असाध्य है तो आवाज उठती है कि मामला CBI को दे देना चाहिए.”

पीएम (Narendra Modi) ने कहा कि- “कई ऐसे मामले सामने आए हैं कि जब लोग आंदोलन करते हैं कि केस उनसे लेकर CBI को दे दो. यहां तक कि पंचातय स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इस केस को सीबीआई को दे देना चाहिए.”

‘सीबीआई के प्रति लोगों में गहरी आस्था’

Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा कि- “सीबीआई ने अपनी कार्यप्रणाली, कार्यकुशलता और क्षमताओं से लोगों में अपने प्रति गहरी आस्था का भाव जगाया है. सीबीआई सत्य और न्याय ब्रांड के रूप में अभरी है. आम लोगों से इस हद तक आस्था और विश्वास जीतना कोई साधारण बात नहीं है.”

पीएम (Narendra Modi) ने कहा कि- “पिछले 6 दशक में CBI ने बहु आयामी और बहु अनुशासनात्मक जांच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. आज CBI का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है. महानगर से लेकर जंगल तक सीबाआई को दौड़ लगाना पड़ रहा है.”

नरेंद्र मोदी ने कहा कि- कोटि- कोटि भारतीयों ने आने वाले 25 सालों में भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है और विकसित भारत का निर्माण पेशेवर और कुशल संस्थान के बिना संभव नहीं है. इसलिए CBI पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.”

 

ये भी पढ़ें- जानिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने केजरीवाल को क्यों कहा सचमुच का कायर?, औरंगजेब से तुलना करते हुए कह दी ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *