April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिलासपुर को दी AIIMS की सौगात, कहा- मैंने हिमाचल की रोटी खाई है, इसलिए मुझे यहां का कर्ज भी चुकाना है

0
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi Inaugurates Bilaspur AIIMS: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी कि बुधवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने हिमाचल के बिलासपुर में नवनिर्मित एम्स (AIIMS) यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. करीब 1470 करोड़ रुपये से अधिक लागत से निर्मित इस एम्स की आधारशिला भी साल 2017 में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने ही रखी थी.

एम्स की विशेषता

सरकार के मुताबिक, बिलासपुर एम्स का निर्माण 1470 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसमें 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग होंगे. साथ ही 18 अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा कक्ष, 750 बिस्तर, जिनमें 64 आईसीयू वाले बिस्तर होंगे. यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है और इसमें चौबिसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.

मुझे हिमाचल की रोटी का कर्ज चुकाना है- पीएम मोदी

PM Narendra Modi

नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एम्स के उदघाटन के अलावा हिमाचल प्रदेश को 3650 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी. पीएम मोदी ने बिलासपुर के लुहणू मैदान में जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता को दशहरा की शुभकामना दी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा,

जो हिमाचल पूरे देश में राष्ट्र रक्षा के वीरों के लिए जाना जाता है, वही हिमाचल अब इस एम्स के बाद, जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. मैंने हिमाचल की रोटी खाई है, इसलिए मुझे यहां का कर्ज भी चुकाना है.

कुल्लू दशहरा समारोह में करेंगे शिरकत

PM Narendra Modi

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) आज हिमाचल को एम्स के अलावा कई और परियोजनाओं की भी सौगात देंगे. इसमें पिंजोर से नालागढ़ के बीच 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन बनाया जाना भी शामिल है. प्रधानमंत्री नालागढ़ में चिकित्सा पार्क का भी शिलान्यास करेंगे. इसका निर्माण लागत 350 करोड़ रूपये बताई जा रही है.

इसके अलावा पीएम मोदी (PM Narendra Modi) कुल्लू दशहरा समारोह में शिरकत करेंगे. पीएम के स्वागत के लिए कुल्लू में दशहरा मैदान को शानदार ढ़ंग से सजाया गया है. मैदान के चारों तरफ पीएम की करीब 50 फुट की कटआउट भी लगाई जा रही है. इसके अलावा मेला मैदान में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi ने तेज बारिश में भींगते हुए रैली को किया संबोधन, बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *