April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया World Dairy Summit का उद्घाटन, 48 साल के बाद भारत को मिला है मेजबानी का मौका

0
World Dairy Summit

World Dairy Summit: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आज से वर्ल्‍ड डेयरी समिट (World Dairy Summit) शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्‍ड डेयरी समिट का आज सुबह उद्घाटन किया है. करीब 48 साल के बाद भारत को वर्ल्ड डेयरी समिट (World Dairy Summit) का मेजबानी करने का मौका मिला है. जिसके तहत चार दिवसीय कार्यक्रम में दुग्‍ध उत्‍पादन से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. आयोजन के तहत देश-विदेश के 156 विशेषज्ञ इस सम्‍मलेन को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपला भी मौजूद रहे.

पशुओं का डेटाबेस हो रहा तैयार- मोदी

World Dairy Summit

पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ल्‍ड डेयरी समिट (World Dairy Summit) में पशु आधार योजना का उल्‍लेख किया. उन्‍होंने संबोंधन के दौरान कहा कि- पशुओं का डेटाबेस तैयार करने के लिए पशु आधार योजना चलाई जा रही है. उन्‍होंने आगे बताया कि डेयरी सेक्टर का सामर्थ्य न सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देता है, बल्कि ये दुनिया भर में करोड़ों लोगों की आजीविका का भी प्रमुख साधन है.

पीएम ने भारत में डेयरी सेक्टर की असली ताकत छोटे किसान हैं. इसके साथ ही उन्होंने गुजरात की बन्‍नी भैंस के नस्ल का भी उल्‍लेख किया. उन्‍होंने बताया कि भीषण गर्मी में भी इस प्रजाति की भैंस कैसे किसानों का सहारा बनती हैं. साथ ही उन्‍होंने गोबर से भी पैसा कमाने की योजना के बारे में बताया.

गायों के नाम पर रखे गए हॉल के नाम

World Dairy Summit

इंडिया एक्स्पो सेंटर के 11 हॉल में डेयरी उद्योग (World Dairy Summit) से जुड़े कई विश्वस्तरीय प्रदर्शनी भी लगाई गई हैं. जिसमें अलग-अलग हॉल के नाम गायों की विभिन्न प्रजातियों के नाम पर रखे गए हैं. इनमें गीर, साहिवाल और मुर्रा आदि प्रमुख हैं.

समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीर हॉल में डेयरी उद्योग महाकुंभ को संबोधित करेंगे. वर्ल्‍ड डेयरी समिट के सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथों में है. इनके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी समेत 3 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने समिट को ध्यान में रखते हुए नोएडा के कई रूट्स का डायवर्जन कर दिया है.

नोएडा में कई जगहों पर रूट डायवर्जन

World Dairy Summit

ऐसे में आप घर से बाहर निकलने से पहले रूट डायवर्जन प्‍लान अवश्य देख लें. वर्ल्‍ड डेयरी समिट (World Dairy Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए एक्सप्रेसवे पर आने वाले वाहनों को चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर एक इंडियन आयल गोलचक्कर से रजनीगंधा, सेक्टर-37 होकर गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है.

वहीं, नोएडा से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेनो की ओर से जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 होकर अपने मंजिल तक पहुंचेंगे. इसके साथ ही डीएनडी से एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा से सेक्टर-37 की तरफ भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- burning dress of RSS: कांग्रेस ने ट्वीट किया आरएसएस का जलता हुआ ड्रेस, BJP का आरोप कांग्रेस परिवार के इशारे पर हुआ संघ का अपमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *