PM Modi Gujarat Visit: पीएम बोले-गुजरात को बदनाम करने के लिए रची गईं साजिशें, बार-बार निवेशों को रोकने का हुआ प्रयास

PM Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर थे. जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कई जगहों पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम ने कुल 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने ने कच्छ विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात को बदनाम करने और निवेश रोकने के लिए साजिशें रची गई हैं. लेकिन राज्य ने इन बातों की ओर ध्यान नहीं देकर निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता रहा.
राज्य को बदनाम करने की साजिश
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने 2001 में आए भूकंप के पीड़ितों की याद में भुज शहर के बाहरी इलाके में बनाए गए स्मारक ‘स्मृति वन’ का उद्धाटन किया. जिसे लगभग 470 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है. स्मारक में उन लोगों के नाम हैं, जिन्होंने भूकंप के दौरान अपनी जान गंवाई थी.
इस दौरान आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “गुजरात एक के बाद एक प्राकृतिक आपदाओं से निपट रहा था, तब गुजरात को देश और दुनिया में बदनाम करने की साजिशें रची जा रही थी. राज्य में आने वाले निवेश को बार-बार रोकने का प्रयास किया गया. गुजरात ने बदनाम करने वाले सभी प्रयासों को धता बताया, साजिशों को नाकाम किया और राज्य प्रगति के नए पथ पर आगे बढ़ता रहा.
2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा भारत
उन्होंने कहा कि जब 2001 में कच्छ में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मैंने कच्छ के पुनर्विकास की बात की थी. कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने कहा था कि कच्छ भूकंप से उबर नहीं पाएगा, लेकिन लोगों ने परिदृश्य बदल दिया है. इसके लिए कड़ी मेहनत भी की. उस चुनौतीपूर्ण समय में हमने कहा था कि हम आपदा को अवसर में बदलेंगे और हमने इसे हासिल किया. आज परिणाम हम सब के सामने है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि फिलहाल कई कमियों के बावजूद वह 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए साफ तौर पर देख सकते हैं.
उत्साह के साथ लगे मोदी-मोदी के नारे
दौरे पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता देखते ही बन रही थी. कच्छ में आयोजित जनसभा से पहले पहले प्रधानमंत्री ने भुज में तीन किलोमीटर लंबा एक रोड शो किया, जहां हजारों लोग उनका अभिवादन करने के लिए सड़क के दोनों ओर जमा हो गए. मोदी ने रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. सड़क के दोनों तरफ मौजूद लोग भरे उत्साह के साथ ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे. वहीं, जनसभा के दौरान भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे. जो प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को लालायित थे.