April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के अंबासा में भरी हुंकार, कांग्रेस और वामपंथियों पर जमकर साधा निशाना

0
Narendra Modi

Tripura Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शनिवार 11 फरवरी को त्रिपुरा दौरे पर हैं. जहां उन्होंने अंबासा में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने कार्यकाल के दौरान की गई उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि- भाजपा सरकार में कानून का राज है और यहां एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. पीएम ने कहा कि-त्रिपुरा में पिछले पांच साल में तेजी से विकास हुआ है.

त्रिपुरा में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि- त्रिपुरा चुनाव की यह मेरी पहली जनसभा है और जहां तक मेरी नजर है लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. इसके लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. पीएम ने कहा कि- लोगों की मुस्कान और यह उत्साह बता रहा है कि राज्य में डबल इंजन की सरकार का विकास नहीं रुकेगा. सभी लोगों का कहना है कि फिर एक बार, डबल इंजन की सरकार.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि- उन्होंने पांच साल पहले त्रिपुरा को HIRA बनाने का वादा किया था. जिसपर उन्होंने खूब काम किया. आपको बता दें कि HIRA का संबंध यहां- Highway, Internet, Railways, Airways की कनेक्टिविटी से है.

पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

PM Narendra Modi addressed rally in Ambassa
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा कि- त्रिपुरा में पांच हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया. इसके साथ ही गांवों को सड़कों से जोड़ा गया. वहीं, अगरतला में एक नया एयरपोर्ट भी बनाया गया है. पीएम ने कहा कि- यहां गांवो में अब ऑप्टिकल फाइबर और 4जी कनेक्टिविटी मिल रही है. त्रिपुरा अब ग्लोबल बन गया है. यहां बंदरगाह विकसित करने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा उत्तर पूर्वी राज्यों को जोड़ने के लिए जलमार्ग को भी विकसित करने का काम किया जा रहा है.

कांग्रेस और वामपंथियों पर साधा निशाना

संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस और वामपंथियों पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि-”कांग्रेस और वामपंथियों ने त्रिपुरा को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया था. त्रिपुरा में पहले एक ही पार्टी को झंडा फहराने की इजाजत थी लेकिन आज बीजेपी सरकार ने त्रिपुरा को डर, भय और हिंसा से मुक्ति दी है. हमारी सरकार ने सिर्फ पांच सालों में ही त्रिपुरा को तेज विकास की पटरी पर ले आई है. बीजेपी की सरकार आदिवासियों के प्रयासों को पहचानने और उन्हें सम्मान देने के अपने निरंतर प्रयास करती है.”

16 फरवरी को होगा मतदान

वोटिंग

गौरतलब है कि आगामी 16 फरवरी को त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. जिसे लेकर बीजेपी समेत सभी दल तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बार बीजेपी त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों में 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, 5 सीटों पर उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी चुनाव लड़ेगी.

बता दें कि 2 मार्च को विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत बीजेपी के कई दिग्गज इन दिनों त्रिपुरा में डेरा डाले हुए हैं.

 

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने कहा- युद्ध रोकने के लिए पुतिन को मना सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अब तक लाखों लोगों की हो चुकी है मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *