पीएम मोदी आज गोवा में ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, QR कोड में होगा बिल का भुगतान

Har Ghar Jal Utsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को गोवा में जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर जल उत्सव’ (Har Ghar Jal Utsav) कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम इस कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए वर्चुअली तरीके से इससे जुड़ेंगे. कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत भी मौजूद रहेंगे. क्रार्यक्रम को इंस्टीट्यूट मेनेजेस ब्रागांजा में आयोजित किया गया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट करते हुए दी है.
गोवा होगा पहला राज्य
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि गोवा देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसने ग्रामीण इलाकों में सौ प्रतिशत पाइप से जलापूर्ति की उपलब्धि हासिल की है. सीएमओ ने बताया कि केंद्र प्रायोजित योजना ‘जल जीवन मिशन’ के तहत ‘हर घर जल उत्सव’ (Har Ghar Jal Utsav) का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन जलशक्ति मंत्री शेखावत द्वारा सीएम सावंत और राज्य के लोक निर्माण मंत्री नीलेश काबराल की उपस्थिति में किया जाएगा.
क्यूआर से जमा होगा पानी का बिल
It is a special day for Goa and for our efforts to ensure ‘Har Ghar Jal.’ Will be sharing my remarks via video conferencing at 10:30 AM. Would urge all those passionate about water conservation and the environment to join the programme. https://t.co/8ydPpPyqN7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2022
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए क्रार्यक्रम की जानकारी दी है. पीएम ने कहा कि-“यह गोवा के लिए और ‘हर घर जल’ सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों के लिए एक विशेष दिन है.” पीएम के नेतृत्व में गोवा हर घर जल मिशन को पूरा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इस क्रार्यक्रम का केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी में पानी के बिल के भुगतान के लिए क्यूआर सिस्टम को लान्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया के 21 ठिकानों पर CBI का छापा, उपमुख्यमंत्री ने स्वागत करते हुए कहा- इसलिए देश नहीं बन पा रहा नंबर 1