April 22, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर PM Modi, प्रदेश वासियों को देंगे 4400 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

0
PM Modi

PM Modi Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज से दो दिवसीय 27 और 28 अगस्त को गुजरात दौरे पर हैं. गुजरात चुनाव से पहले पीएम का गुजरात दौरा काफी अहम माना जा रहा है. दौरे पर पीएम मोदी (PM Modi) गुजरात को बड़ी सौगात देने वाले हैं. दौरे के पहले दिन देर शाम को पीएम मोदी साबरमती रिवरफ्रंट के पास बने ‘अटल ब्रिज’ का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव को संबोधित भी करेंगे.

अटल पुल का उद्घाटन

atal bridge

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) अहमदाबाद नगर निगम द्वारा बनाए गए फुट ओवर ब्रिज (अटल पुल) का भी उद्घाटन करेंगे. पुल की लंबाई लगभग 300 मीटर और 14 मीटर चौड़ा है. जो साबरमती रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग और पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को आपस में जोड़ने का काम करता है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इस पुल का नाम अटल पुल रखा गया है. इस अवसर पर पुल को एलईडी की रोशनी से सजाया गया है.

विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

PM Modi

दौरे के अगले दिन पीएम मोदी (PM Modi) 28 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे भुज में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन करेंगे. जिसे लगभग 470 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है. स्मारक में उन लोगों के नाम हैं, जिन्होंने भूकंप के दौरान अपनी जान गंवाई थी. वहीं, दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री भुज में करीब 4400 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का भी उद्घाटन करेंगे. नहर की कुल लंबाई लगभग 357 किमी है.

खादी उत्सव का आयोजन

PM Modi

पीएम मोदी (PM Modi) शुरु से ही खादी को लोकप्रिय और उसके उत्पादों के बारे में लोगों को जागरूक करते रहे हैं. खासकर युवाओं में उन्होंने खादी के प्रति उपयोग को बढ़ावा देने का जोर रहा है. जिसके तर्ज पर पीएम के आगमन पर खादी उत्सव का आयोजन किया गया है. जो अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों से लगभग 7500 महिला खादी कारीगर एक समय एक स्थान से चरखा कताई करते हुए दिखाई देंगी. इस दौरान 1920 के दशक से उपयोग की जाने वाली विभिन्न पीढ़ियों के 22 चरखाओं को प्रदर्शित करके “चरखाओं के विकास” को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी होगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता Ayesha Farheen ने टी राजा सिंह को दी जान से मारने की धमकी, कहा- टांग पर टांग रखकर चीर दूंगी, देखें VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *