Gujarat Election 2022: विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज, गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अरविंद केजरीवाल

Gujarat Election 2022: आगामी दिनों में गुजरात विधानसभा का चुनाव होना है. जिसे देखते हुए सियासी हलचल तेज हो गई है. गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसना शुरु कर दिया है. चुनाव को देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुजरात दौरे पर हैं.
मेयर समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
गुजरात दौरे पर पहुंचे ये तीनों दिग्गज गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) को देखते हुए अपना दमखम दिखाने पहुंचे हैं. जहां ये तीनों अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी (Narendra Modi) आज गांधी नगर में होने वाले मेयर समिट में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए मेयर समिट को संबोधित करेंगे. दरअसल गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टिया जोर-शोर से लगी हुई हैं.
दो दिनों के गुजरात दौरे पर जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बीजेपी के मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बताया कि- “जेपी नड्डा (JP Nadda) गुजरात दौरे (Gujarat Election 2022) के दौरान मंगलवार को गांधीनगर में बीजेपी किसान मोर्चा की नमो किसान पंचायत ई-बाइक कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे. इसके बाद गांधीनगर में मेयर समिट में भाग लेंगे और दोपहर बाद राजकोट में म्युनिसिपल कॉपोर्रेशन के सदस्यों, म्युनिसिपलिटी काउंसिलर्स और को-ऑपरेटिव संगठनों के चुने हुए प्रतिनिधियों के एक विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं, मंगलवार की शाम जेपी नड्डा मोरबी में एक भव्य रोड शो करेंगे और रात में गांधीनगर में वीरांजलि कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.”
चुनावी तेयारियों का लेंगे जायजा
वहीं, गुजरात दौरे के अगले और अंतिम दिन बुधवार को जेपी नड्डा (JP Nadda) सुबह प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों और मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वह पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा करने के साथ-साथ चुनावी तैयारियों का जायजा भी लेंगे. इसके बाद नड्डा गुजरात से बीजेपी के सांसदों के साथ बैठक में शामिल होकर चुनावी चर्चा करेंगे. वहीं, दोपहर में जेपी नड्डा अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम का संबोधन भी करेंगे.
शिक्षक और अभिभावकों के साथ संवाद
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी गुजरात दौरे पर हैं. बात दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) को लेकर केजरीवाल कुछ ज्यादा ही सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने गुजरात में कई दौरे किए हैं. वहीं, आज वह वडोदरा के टाउन हॉल में लोगों के साथ संवाद करेंगे. यहां वह शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे. बता दें कि संवाद शुरु होने से पहले केजरीवाल पहले एक प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. इस दौरान वह चुनाव को लेकर कई अहम बातें कर सकते हैं.