April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

5जी सेवा लांच होने के साथ ही भारत ने रखा 5वें जनरेशन में कदम, जल्द ही देश के कोन-कोने में पहुंचेगी सेवा- मुकेश अंबानी

0
5G Internet Service Narendra Modi

5G Internet Service Launch: देश में आज से 5जी इंटरनेट सर्विस (5G Internet Service) की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही नेटवर्क की दुनिया में हम लोग 5वें जनरेशन में पहुंच गए है. दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शिरकत करते हुए देश में 5जी सेवा को लांच किया. इस मौके पर प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां (जियो, एयरटेल, वीआई)  भी मौजूद थी.

पहले के मुकाबले मिलेगा 10 गुना ज्यादा स्पीड

5G Internet Service

पीएम मोदी ने देश में 5जी सेवा (5G Internet Service) को लांच करने के बाद उसकी तकनिकियों के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान दूरसंचार के ऑपरेटरों ने भारत में 5जी की तकनीक क्षमता को दिखाने के लिए कई तकनीकों का प्रदर्शन किया. इस दौरान बताया गया कि -5जी इंटरनेट सर्विस लांच होने से उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले 10 गुना बेहतर स्पीड, कनेक्टिविटी और वॉयस क्वालिटी का आनंद उठा सकेंगे. सबसे पहले देश के महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद जैसे 13 शहरों में 5जी सेवा की शुरुआत की जाएगी.

देश के कोने-कोने में पहुंचेगी 5जी सेवा- मुकेश अंबानी

इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी मौजूद रहें. उन्होंने कहा कि- मेरे विचार से 5G (5G Internet Service) वह मूलभूत तकनीक है जो 21वीं सदी की अन्य तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, ब्लॉकचैन और मेटावर्स की पूरी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करेगी.

इसके साथ ही उन्होंन जियो 5जी को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. मुकेश अंबानी ने कहा कि- साल 2023 के अंत तक जियो 5जी की सहायता से हम देश के कोने-कोने में 5जी इंटरनेट की सर्विस को पहुंचाने का काम करेंगे. इसके साथ उन्होंने 5जी इंटरनेट के सर्विस चार्ज को लेकर कहा कि-वह इतना सस्ता 5जी इंटरनेट सर्विस देंगे की कोई और कंपनी सोच भी नहीं सकती.

4जी और 5जी में अंतर

5G Internet Service

5जी इंटरनेट सर्विस लांच होने के बाद टेलीकॉम इंडस्ट्री में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अब तक हम 4जी सेवा का प्रयोग कर रहे थे. जिसकी तुलना में 5जी की सर्विस काफी आगे है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, जहां हमें 4जी से कोई फिल्म डाउनलोड करने में कम से कम 7 मिनट का समय लगता था. वहीं, अब 5जी तकनीक से हम मात्र 10 सेकेंड में ही पूरी फिल्म को एचडी क्वालीटी में बड़े ही आराम से डाउनलोड कर पाएंगे. वहीं, देश के भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी स्लो नेटवर्क की कोई समस्या नहीं होगी. 5G की अधिकतम इंटरनेट (5G Internet Service) स्पीड 10 गीगाबाइट प्रति सेकेंड (GBPS) हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge ने राज्यसभा में नेता विपक्ष पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में ‘एक नेता एक पद’ का सम्मान करते हुए लिया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *