पीएम मोदी ने काशी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, कहा- यह पूर्वांचल के लिए एक चमकता सितारा होगा

Kashi International Cricket Stadium : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है. दरअसल पीएम मोदी ने काशी में बन रहे 451 करोड़ की लागत वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी.
इस दौरान उनके साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), कपिल देव (Kapil Dev) और रवि शास्त्री जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
शिवमय होगा स्टेडियम
पीएम मोदी ने स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद एक विडियो जारी कर इसकी विशेषताएं बताएं. उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भगवान शिव और काशी की झलक दिखेगी. खेल को लेकर समाज की सोच में काफी बदलाव आया है. आज जो खेलेगा वही खिलेगा. क्रिकेट के जरिए आज दुनिया भारत से जुड़ रही है. नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं. आने वाले सालों में मैचों की संख्या बढ़ने पर स्टेडियम की जरुरत होगी, तब बनारस का यह स्टेडियम उन डिमांड को पूरा करेगा.
पीएम ने आगे कहा, यह पूर्वांचल के लिए एक चमकता सितारा होगा और यहाँ के युवाओं के लिए यह वरदान साबित होगा. इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे. जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है.
स्टेडियम में दिखेगी काशी घाट की झलक
ख़बरों की माने तो, स्टेडियम की छत को अर्धचंद्राकार रूप में तैयार किया जायेगा. वही यहाँ लगने वाले फ्लड लाइट्स त्रिशूल (Trishul) के आकार के होंगे. इस क्रिकेट स्टेडियम में भगवान शिव के डमरू (Damru) का स्वरुप दिखेगा। वहीं इसके प्रवेश द्वार का डिजाइज बेलपत्र (Belpatra) के जैसा होगा. फैंस के मजे को दोगुना करने के लिए स्टेडियम में बैठने वाली जगह को गंगा घाट (Ganga Ghat) की तरह बनाया जाएगा. यानी कि स्टेडियम में आने वाले दर्शकों को काशी की संस्कृति की पूरी झलक देखने को मिलेगी.
30 हजार दर्शकों के बैठने की रहेगी जगह
स्टेडियम के लिए वाराणसी के गंजारी में पहले ही 30.6 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है. 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाली इस स्टेडियम में सात पिच होगी. इसके अलावा यहाँ प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाउंज़, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी और मुख्य मैदान के बाहर एक अतिरिक्त छोटा ग्राउंड और पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी. इस स्टेडियम के बनने से स्थानीय व्यापारियों और लोगों को काफी रोजगार मिलेगी.
यह भी पढ़ें: उदयनिधि स्टालिन ने बचाव में आए कमल हासन, कहा- बच्चे को झूठ का फंसाया जा रहा है…..