झारखंड जाएंगे आज पीएम मोदी , एयरपोर्ट और एम्स का करेंगे उद्घाटन, बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे

PM Modi Deoghar Visit
PM Modi Deoghar Visit:पीएम नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज झारखंड के दौरे पर हैं. वह वायुसेना के विशेष विमान से सीधा देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां वह सबसे पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, फिर उसके बाद 250 बेड के देवघर एम्स का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद वह सीधा बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी झारखंड को 16,835 करोड़ की अनुमानित लागत वाली योजनाओं की सौगात देंगे.
10,270 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी झारखण्ड (PM Modi Deoghar Visit) में आज 6,565 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे तथा 10,270 करोड़ की कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन योजनाओं में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रोजेक्ट, रेलवे के प्रोजेक्ट, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस के प्रोजेक्ट, पर्यटन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की योजना समेत देवघर और राजधानी रांची से जुड़ी कई विकास वाली योजनाएं शामिल हैं.
इसके साथ ही पीएम (PM Modi Deoghar Visit) 835 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. जिसमें चार फोर लेन सड़क समेत NH 75 और NH 133 पर पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क और कई विकासशील योजनाएं शामिल हैं.
11.5 किमी के रोड शो में भी हिस्सा लेंगे पीएम
सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम के बीच झारखंड में पीएम मोदी (PM Modi Deoghar Visit) 11.5 किमी के रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. बहरहाल पीएम मोदी आज झारखंड में जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं, वह 657 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी लागत 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की आई है. रांची के बाद ये झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा. बता दें कि इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी में तेजी आएगी तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने किया अशोक स्तंभ का उद्घाटन, 6.5 मीटर हैं स्तंभ की ऊंचाई