April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Pitbull Dog Attack: पिटबुल कुत्ते का आतंक, गाजियाबाद में 10 मिनट तक बच्चे को काटता रहा कुत्ता, लगाने पड़े 150 से ज्यादा टांके

0
Pitbull Dog Attack

Pitbull Dog Attack: कुछ दिनों पहले लखनऊ में अपने मालकिन पर पिटबुल (कुत्ता) के अटैक (Pitbull Dog Attack) की खबर सामने आई थी. वहीं, अब एक ऐसा ही अन्य मामला गाजियाबाद से सामने आया है. गाजियाबाद में इस खतरनाक ब्रीड (पिटबुल) के कुत्ते ने पार्क में खेल रहे मासूम कुश त्यागी पर अटैक (Pitbull Dog Attack) कर दिया है. जिसमें कुश बुरी तरह जख्मी हो गया है. कुश की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुत्ते के काटने के बाद ढाई घंटे तक उसकी सर्जरी करनी पड़ी. इस दौरान उसे 150 से ज्यादा टांके लगाए गए.

कुश के पिता ने बताई पूरी घटना

Pitbull Dog Attack

बता दें कि ये घटना 3 सितंबर की है. जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. दरअसल मधुबन थाना के बापूधाम क्षेत्र सेक्टर 23 संजय नगर में रहने वाले कुश त्यागी (11) पार्क में खेल रहा था. कुश के पिता ने बताया कि- इस बीच ललित (कुत्ते का ओनर) की बेटी कुत्ते को टहला रही थी. उसके हाथ से रस्सी ढीली पड़ते ही पिटबुल वहां से छूटकर भागता है और पार्क में खेल रहे कुश पर हमला (Pitbull Dog Attack) कर देता है.

हमले के दौरान कुश के गाल पर गंभीर चोटे आई हैं. वहां आस-पास मौजूद लोगों ने बड़ी ही मशक्कत के बाद कुत्ते को बच्चे से अलग किया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया सका. बता दें कि गाजियाबाद में पिछले एक हफ्ते के दौरान कुत्ते द्वारा आम लोगों पर यह तीसरा हमला है.

बच्चे के कान, गाल और हाथ पर गहरे जख्म

Pitbull Dog Attack

कुश त्यागी के पिता ने कहा कि तमाम घटनाओं के बाद लोग खतरनाक कुत्ते पाल रहे हैं. ये कुत्ते उनके ही बस में नहीं रहते हैं. ऐसा ही रहा तो आम लोगों के लिए गार्डेन और पार्क का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. ऐसे हालात रहे तो बच्चे क्या बड़े बुजुर्ग भी घरों से बाहर निकलने में डरेंगे.

उन्होंने बताया कि-झटका देकर बच्ची के हाथ से छूटकर आया कुत्ता दस सेकेंड तक बच्चे को काटता (Pitbull Dog Attack) रहा. हमले में कुश पूरी तरह से लहूलुहान हो गया और चेहरे से उसका मांस तक निकल आया. कुश के गाल, हाथ और कान के पास कई गहरे जख्म हैं. उन्होंने आगे कहा कि- तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद बच्चा घर पहुंचा है वह अभी भी सहमा हुआ है.

नगर निगम ने लगाया 5 हजार का जुर्माना

Pitbull Dog Attack

पिटबुल कुत्ते द्वारा बच्चे को काटने की घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है. बता दें कि डॉग ओनर सुभाष त्यागी ने बगैर रजिस्ट्रेशन कराए ही कुत्ते को अवैध रूप से पाल रखा था. वहीं, घटना का वीडियो वायरल होते ही नगर निगम ने उनपर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही चेतावनी देते हुए नगर निगम की ओर से कहा गया है कि यदि जुर्माना जमा नहीं किया गया तो कुत्ते को जब्त कर लिया जाएगा. वहीं, बच्चे के इलाज में लगभग ढेड़ लाख रुपये का खर्च आया है.

लखनऊ में पिटबुल ने ले ली थी मालकिन की जान

Pitbull Dog Attack

हाल ही में इन खतरनाक नस्ल के कुत्तों पिटबुल के हमले का मामला ज्यादा सामने आए हैं. इसी नस्ल के कुत्ते ने लखनऊ में 13 जुलाई को 80 साल की मालकिन सुशीला त्रिपाठी की जान ले ली थी. वह उसे लेकर छत पर टहल रहीं थी. इसी बीच अचानक वह उनपर हमलावर (Pitbull Dog Attack) हो गया था. कुत्ते ने उन्हें इस तरह से काटा था कि कई जगह से उनका मांस तक अलग हो गया था.

वहीं, इसी नस्ल के कुत्ते ने लोनी में बच्ची ख्वाहिश का कान काटकर अलग कर दिया था. लगातार इस तरह के सामने आ रहे मामलों के बाद पुलिस का कहना है कि कुत्ते के हमले में यदि दोष साबित हो जाता है तो, इस संदर्भ में मालिक को छह महीने की जेल और जुर्माना लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने अखिलेश और राहुल का बताया मनोरंजन के दो चेहरे, कहा- इनका कोई चांस नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *