April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विरोध प्रदर्शन कर रहे PFI समर्थकों ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, 70 के खिलाफ मुकदमा दर्ज- VIDEO

0
PFI protest

PFI Protest in Pune: जांच एजेंसी एएनआई और ईडी द्वारा की गई छापेमारी को लेकर कई जगहों पर पीएफआई के सर्मथकों ने विरोध प्रदर्शन किया है. समर्थकों की ओर से यह प्रदर्शन देश के अलग-अलग राज्यों में 21 सितंबर, गुरुवार से ही किया जा रहा है. वहीं, कल महाराष्ट्र के पुणे शहर में भी पीएफआई के समर्थकों (PFI Protest) ने भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शहर के जिला मजिस्ट्रेट दफ्तर के बाहर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan Zindabad) के नारे लगाए जाने की खबर भी सामने आई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि जांच एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी के विरोध में कल शुक्रवार को पीएफआई कार्यकर्ता (PFI protest) पुणे मजिस्ट्रेट ऑफिस के बाहर जमा हुए थे, इस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan Zindabad) के नारे लगाए गए. हालांकि पुलिस इस घटना को खारिज कर रही है. वहीं, इस तरह के देश विरोधी नारे का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिलहाल बगैर अनुमति के धरने में शामिल कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, पुणे पुलिस ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के मामले में रियाज सैय्यद नाम के एक व्यक्ति के साथ ही लगभग 70 पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिनमें से कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है.

वायरल वीडियो की हो रही जांच- पुणे कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता

वहीं, सोशल मीडिया पर देश विरोध नारे (PFI protest) के वायरल हो रहे वीडियो पर पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि-ये वीडियो पुणे के नाम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. ये वीडियो कहां का है और किसने वायरल किया है? इस बात की भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही वीडियो में जो आवाजें हैं, वो ओरिजनल है या एडिट करके डाली गई है? इन सभी बातों की जांच की जा रही है.

जांच के विरोध में हुआ था बंद का ऐलान

PFI protest

बता दें कि गुरुवार 22 सितंबर को जांच एजेंसी एनआईए और ईडी (NIA ED RAID) ने आतंकी टेरर फंडिंग मामलें में देश भर के 10 राज्यों में छापेमारी की थी. इस दौरान जांच एजेंसियों ने पीएफआई के कई जगहों पर छापेमारी करते हुए 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया था. जिसमें पीएफआई दिल्ली प्रमुख परवेज अहमद भी शामिल है. जिसके विरोध में (PFI protest) पीएफआई के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. वहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान कल शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु में पीएफआई के समर्थकों ने बंद का ऐलान किया था. इस दौरान उन्होंने सरकारी और निजी संपत्तियों को जमकर नुकसान पहुंचाया था.

ये भी पढ़ें- अवैध जमीन के विवादों में घिरा योगी आदित्यनाथ का मंदिर, पूर्व सीएम Akhilesh Yadav ने कहा- दिल्ली से जांच करने आएगा विशेष दस्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *