April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

LuLu Mall: नमाज पर विवाद, फिर हादसा… उद्घाटन के 3 दिन बाद ही मिली धमकी

0
Lulu Mall

Lulu Mall

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुला लुलु मॉल (Lulu Mall) उद्घाटन के बाद से ही चर्चा में है. 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. इसके बाद 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मॉल के कैम्पस में कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए. 13 जुलाई को भी मॉल में एक हादसे का वीडियो सामने आया. जिसके बाद आज, अखिल भारतीय हिंदू महासभा विडियो के आधार पर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गई.

आधा दर्जन लोगों ने पढ़ी मॉल में नमाज

12 जुलाई यानी मंगलवार को मॉल (Lulu Mall) का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मॉल के कैम्पस में कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए. विडियो में करीब आधा दर्जन लोग नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं. बता दें कि अब विडियो के वायरल होते ही बवाल मच गया.

एस्केलेटर में फंस गया था बच्ची का हाथ

13 जुलाई यानी बुधवार को परिवार के साथ मॉल (Lulu Mall) पहुंची, एक बच्ची का हाथ एस्केलेटर में फंस गया. इसके बाद मॉल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मॉल मे तैनात कर्मचारियों ने एस्केलेटर बंद करके बच्ची को सकुशल निकाल लिया. जिसके बाद इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने जताई कड़ी आपत्ति

Lulu Mall
Lulu Mall

मॉल में नमाज पढ़ने के वीडियो के वायरल होने पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा,

‘मॉल (Lulu Mall) में फर्श पर लोगों ने बैठकर नमाज पढ़ी, इस वीडियो से यह सिद्ध हो गया कि लुलु मॉल में सरकार के आदेशों का उल्लंघन हुआ क्योंकि सरकार शुरुआत से ही सार्वजनिक स्थानों पर नमाज ना पढ़ने की हिदायत दे रही है.’

सुंदरकांड का पाठ करने की दी धमकी

Lulu Mall

14 जुलाई यानी आज अखिल भारतीय हिंदू महासभा थाने पहुंच गई और सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने की शिकायत करने लगी. इसके साथ ही मॉल में काम करने वालों को लेकर भी शिकायत की गई है. शिशिर चतुर्वेदी ने आरोप लगाया,

‘लुलु मॉल (Lulu Mall) में एक धर्म विशेष के लोगों को ही नौकरी में वरीयता दी जा रही है. आरोप है कि मॉल में 70 फीसदी लड़के मुस्लिम और 30 फीसदी हिंदू लड़कियां काम करती हैं.’

हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसी घटना दुबारा हुई तो उनके कार्यकर्ता मॉल के भीतर सुंदरकांड का पाठ करने को विवश होंगे. साथ ही कहा है कि हम मामले में कार्रवाई की मांग करते हैं.

यह भी पढ़े- सोमवार से शुरू हो रहा है संसद का मानसून सत्र, सबसे पहले उठेगा ‘मकानों को गिराने और अग्निवीरों’ का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *