राष्ट्रपति गोटाबाया के भागते ही श्रीलंका में मचा कोहराम, सड़क पर उतरी भूखी जनता, देश में लगा आपातकाल

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के देश छोड़ने की खबर आते ही देश में हालात बेकाबू हो गए है, जनता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदशन कर रही है. कोलंबो में प्रधानमंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों की तैनाती की गई है. मौके पर पहुंचे प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि देश में इमरजेंसी लगा दी गई है.
आंसू गैस के गोले दागे गए प्रदर्शनकारियों पर
#WATCH | Sri Lanka: Protestors run to safety after security forces use tear-gas shells outside the premises of Sri Lankan PM's residence in Colombo#SriLankaCrisis pic.twitter.com/zlFZKVg0Lv
— ANI (@ANI) July 13, 2022
#WATCH Sound of gunshots fired in the air heard as protesters gather outside Sri Lankan PM's residence in Colombo pic.twitter.com/mB3oBBCHJQ
— ANI (@ANI) July 13, 2022
देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण लोगों में राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के खिलाफ गुस्सा है. कुछ दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया था. जिसके बाद से गोटाबाया के, नेवल शिप पर छिपे होने की खबरें आ रही थी लेकिन अब खबर है कि वह (Gotabaya Rajapaksa) मालदीव पहुंच गए है. बता दें कि कोलंबो में प्रदर्शनकारियों के श्रीलंका प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने उनपर आंसू गैस के गोले भी दागे हैं.
हम नहीं करेंगे कानून का घोर उल्लंघन- हरीम पीरिस
हमें उम्मीद है कि निहत्थे प्रदर्शनकारियों के ऊपर हथियार नहीं उठाएंगे क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो वह क़ानून का घोर उल्लंघन होगा: श्रीलंका में विदेश मंत्रालय के पूर्व सलाहकार हरीम पीरिस #SriLankaProtests pic.twitter.com/1mIfbX7SIu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2022
श्रीलंका में जो हो रहा है उसे पूरी दुनिया हैरत भरी निगाहों से देख रही है. श्रीलंका के राष्ट्रपति (Gotabaya Rajapaksa) गायब हैं, प्रधानमंत्री के घर को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया, और राष्ट्रपति भवन उनके लिए पिकनिक की जगह बन गया है जहां वे स्विमिंग पूल में नहा रहे हैं और किचन में खाना बनाकर खा रहे हैं.
जिसका स्पष्ट मतलब है कि देश में कोई सरकार ही नहीं है. हालांकि इस बीच श्रीलंका में विदेश मंत्रालय के पूर्व सलाहकार हरीम पीरिस ने कहा,
”हमें उम्मीद है कि निहत्थे प्रदर्शनकारियों के ऊपर हथियार नहीं उठाएंगे क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो वह क़ानून का घोर उल्लंघन होगा.”
आधी रात मालदीव पहुंचे राजपक्षे

देश की जनता को भूखा छोड़ श्रीलंका के राष्ट्रपति (Gotabaya Rajapaksa) देश छोड़कर, मालदीव फरार हो गए हैं. आज उनके इस्तीफे का औपचारिक ऐलान होना है, जिससे पहले वो एयरफोर्स के विमान से अपनी पत्नी और दो बॉडी गार्ड के साथ मालदीव के लिए रवाना हो गए. वह (Gotabaya Rajapaksa) मालदीव के स्थानीय समय के अनुसार, आधी रात 3 बजे सैनिक विमान से, मालदीव की राजधानी माले में पहुंच गए है.
यह भी पढ़े- इस्तीफे से पहले देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे, पत्नी और दो बॉडी गार्ड के साथ पहुंचे मालदीव