April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड का हुआ एलान, 4 प्रमुख खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

0
PAK vs ENG

PAK vs ENG: पाकिस्तान में पिछले साल लम्बे समय के बाद क्रिकेट की वापसी हुई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमे पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है. इसी कड़ी में अगले महीने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (PAK vs ENG) के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान पहुंचेगी.

जिसके लिए पाकिस्तान ने अपनी 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड में कुछ नए चेहरे शामिल हुए हैं, वहीँ कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

PAK vs ENG

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज (PAK vs ENG) के लिए चुनी गयी टीम में फवाद आलम, हसन अली और यासिर शाह जैसे अनुभवी खिलाडियों को शामिल नहीं किया गया है. जबकि, स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. नए खिलाड़ियों में मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली शामिल हैं, इन दोनों को पहली बार शामिल किया गया है.

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वर्तमान में कायद-ए-आजम ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. अबरार छह मैचों में 21.95 की औसत से 43 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वही, मोहम्मद अली पाकिस्तान में पिछले दो सत्रों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में संयुक्त रूप से 56 विकेट लेकर शीर्ष तेज गेंदबाजों में शामिल रहे हैं.

1 दिसम्बर से होगी सीरीज की शुरुआत

PAK vs ENG

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (PAK vs ENG) की शुरुआत 1 दिसम्बर से रावलपिंडी में होगी. सीरीज का दुसरा मुकाबला नौ दिसंबर से मुल्तान में और तीसरा कराची में 17 दिसंबर से शुरू होगा. आपको बता दें कि, इंग्लैंड की टीम 17 सालों के लम्बे समय के बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच खेलेगी.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

PAK vs ENG

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली, मोहम्मद अली

यह भी पढ़ें : सीएसके से रिलीज किये जाने के बाद जगदीशन ने दिखाया रौद्र रूप, अरुणाचल के खिलाफ केवल 40 गेंदों पर जड़ दिए 190 रन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *