Parliament session adjourned till Monday due to ruckus over Rahul Gandhi London speech

Parliament Budget Session 2023: संसद में बजट सत्र का आज पांचवा दिन है, लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विदेश में दिए गए भाषण को लेकर मचे रार के बीच आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी लोकसभा पहुंची. लेकिन बीजेपी और विपक्ष के बीज जारी हंगामें के कारण सोमवार तक के लिए राज्य सभा और लोकसभा दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया. गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अब तक हंगामों से भरा रहा है.

सत्याग्रह धरने पर बैठा विपक्ष

सोमवार तक के लिए संसद सत्र (Parliament Budget Session) स्थगित होने पर विपक्ष दल भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष नेता समेत 18 दल विरोध प्रदर्शन करने बैठ गए हैं. प्रदर्शन में राज्‍यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल है. धरने पर बैठे सभी लोग अडानी ग्रुप मामले पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं.

एक तरफ बीजेपी राहुल को उनके लंदन भाषण को लेकर माफी मांगने की मांग पर अड़ा हुआ है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कुछ भी गलत नहीं कहा, इसलिए माफी का सवाल ही नहीं उठता है.

दुर्भाग्य से सांसद हैं राहुल गांधी- अनुराग ठाकुर

केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला है. उन्होंने आज एक बार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि- “राहुल गांधी कभी-कभी सच बोलते हैं. जैसा उन्होंने कल कहा, “अनफॉर्चूनेटली (दुर्भाग्य से) वह सांसद हैं. सही मायनों में वह दुर्भाग्य से सांसद है, क्योंकि वह सदन का हिस्सा हैं और उसी को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. सदन में होंगे तो शायद कुछ कर पाएंगे.”

अनुराग ने आगे कहा कि- “उनको यह पता नहीं कि हाउस जो है प्रक्रिया से चलता है, नीतियों से चलता है. मैं रूल्स के बुकलेट भी उनको देने के लिए लेकर आया था, लेकिन सदन में होंगे तो समझेंगे वह पढ़ते ही नहीं हैं. वह (Rahul Gandhi) संसद में बहुत कम आते हैं. एक के बाद एक दूसरा झूठ बोलना उनकी आदत बन गई है. आप झूठ बोलें और यहां दिखाए कि आप सदन से बड़े हैं देश से बड़े हैं, ऐसा नहीं है. इसके लिए उनको बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.”

 

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को बताया देशविरोधी टूलकिट का हिस्सा, पाकिस्तान से की कांग्रेस की तुलना, बदले में खड़गे ने कही ये बात

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *