April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Jammu Kashmir Terrorist Attack: पुंछ में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, पांच जवानों ने दी थी शहादत

0
Poonch Terrorist Attack

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में पाकिस्तानी साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने अभी तक कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही ऐसी शंका जताई जा रही है कि हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए.

गौरतलब है कि कल पुंछ में हुए आंतकी हमले (Terrorist Attack) में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, घटना की जिम्मेदारी जैश समर्थित आतंकी संगठन पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली थी.

कल दोपहर में हुई थी घटना

दरअसल कल गुरुवार (20 अप्रैल) दोपहर में 3 बजे के करीब जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में भट्टा डूरियन जंगल के पास सेना का वाहन गुजर रहा था. इस दौरान आतंकियों ने सेना के आर्मी ट्रक पर हमला (Terrorist Attack) कर दिया. जिससे आर्मी ट्रक में भयंकर आग लग गई. घटना के समय बारिश हो रही थी. जिसको लेकर शुरू में ऐसी खबरें सामने आई की सेना के वाहन पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण यह हादसा हुआ है.

ग्रेनेड से किया गया था हमला

Poonch Terrorist Attack

हालांकि बाद में वाहन पर गोलियों के निशान देखे गए वहीं, ग्रेनेड के टुकड़े भी बरामद हुए. जिससे आतंकी हमले (Terrorist Attack) की पुष्टि हुई. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि करीब 4 से 5 आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जान गंवाने वालों में सैनिक राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट और आतंकवाद रोधी अभियानों में तैनात थे. शहीद हुए जवानों को आज राजौरी में सलामी दी गई. इस दौरान सेना के वरिष्ठ अफसर और अधिकारी मौजूद रहे.

 

ये भी पढ़ें- यूपी में पहले माफियाओं का दंगा होता था अब खिलाड़ियों का दंगल होता है, सांसद खेल स्पर्धा में बोले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *