April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का एलान, टी20 वर्ल्ड कप के खलनायक को दिखाया बाहर का रास्ता

0
Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आयोजन इस महीने के अंत में श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में खेला जाना है. कल मंगलवार शाम को एशिया क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने इसके कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी और अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस बेहद ही ख़ास टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त को जबकि इसका फाइनल मुकाबला 11 सितम्बर को खेला जाएगा.

हसन अली हुए टीम से बाहर

Asia Cup 2022

एशिया कप (Asia Cup 2022) के अलावा पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम का एलान किया है. इन दोनों ही सीरीज के लिए हसन अली को टीम में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह युवा तेज गेदबाज नसीम शाह को मौका दिया गया है. शाहीन अफरीदी की दोनों टीमों में वापसी हुई है.

चोट के बाद रिहैब से गुजर रहे इस गेंदबाज की फिटनेस ट्रेनिंग चल रही है. एशिया कप में पाकिस्तानी टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को भारतीय टीम के खिलाफ करेगी. टीम की कप्तानी बाबर आजम के हाथों में है.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

Asia Cup 2022

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुर्शीद शाह, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर

नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे टीम

Asia Cup 2022

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हारिस राउफ, इमाम उल हक, खुर्शीद शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद

यह भी पढ़ें : एशिया कप 2022 का कार्यक्रम आया सामने, पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *