टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से दी मात

PAK vs NZ: भाग्य के सहारे अंतिम-4 में अपनी जगह बनाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए T20 World cup 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अपना असली दम दिखाते हुए 7 विकेट से शानदार जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान कुल तीसरी बार फाइनल में पहुंची है.
मैच (PAK vs NZ) में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 19.1 ओवर में 3 विकेट गवांकर पूरा कर लिया.
डेरिल मिचेल ने खेली अर्धशतकीय पारी
PAK vs NZ: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. धाकड़ युवा ओपनर बल्लेबाज फिन एलेन केवल 4 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कोनवे के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई. इसी बीच कोनवे (21), शादाब खान के शानदार डायरेक्ट-हिट पर रनआउट हो गए. शानदार फॉर्म में चल रहे ग्लेन फिलिप्स भी केवल 6 रन आउट हो गए.
49 रनों पर 3 विकेट गवांकर मुश्किल में फंसी कीवी टीम को डेरिल मिचेल ने संभाला और कप्तान विलियमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 68 और पांचवें विकेट के लिए जिमी नीशम के साथ पांचवें विकेट के लिए 32 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को 152 रनों तक पहुंचा दिया. मिचेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए. नीशम 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. विलियमसन ने 46 रनों की पारी खेली. शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए.
बाबर और रिजवान ने दिलाई एकतरफा जीत
PAK vs NZ: लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर एक जबरदस्त शुरुआत दिलाई. पूरे टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए जूझ रहे दोनों ही बल्लेबाजों ने अहम मौके पर फॉर्म में वापसी करते हुए पहले विकेट के लिए 106 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को लगभग जीत के दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया.
बाबर ने 42 गेंदों पर 53 और रिजवान ने 43 गेंदों पर 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. अंत में शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद हरिस ने 26 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेल टीम को 7 विकेट से एक शानदार जीत दिलाते हुए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में पहुंचा दिया.
यह भी पढ़ें : शाहिद अफरीदी ने भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया- कौन सी टीम का पलड़ा है ज्यादा भारी