March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कराची में इंग्लैंड ने हासिल की धमाकेदार जीत, क्लीन स्वीप की हार से बच नहीं पायी पाकिस्तान

0
PAK vs ENG 3rd Test

PAK vs ENG 3rd Test: कराची में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल कर मेजबान पाकिस्तान का सूपड़ा साफ़ कर दिया. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को अपने घरेलु मैदान पर पहली बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप की हार का सामना करना पड़ा है.

पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 167 रनों के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने आसानी से 2 विकेट खोकर पूरा करते हुए मैच (PAK vs ENG 3rd Test) को अपने नाम कर लिया. पूरे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

कराची में पाकिस्तान की करारी हार

PAK vs ENG 3rd Test

कल के स्कोर 112/2 से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुँचने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. बेन डकेट ने आज भी आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की और बेन स्टोक्स उनका पूरी तरह से साथ देते नजर आये. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 90 गेंदों में 73 रनों की अटूट साझेदारी निभायी और इंग्लैंड ने  28.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया.

बेन डकेट 82 और बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले मैच (PAK vs ENG 3rd Test) में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 304 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक के शतक की मदद से 354 रन जड़े और 50 रनों की बढ़त हासिल की. पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 216 का ही स्कोर बना पाई थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया.

लगातार दूसरी घरेलु सीरीज में मिली हार

PAK vs ENG 3rd Test

17 सालों के लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में 74 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट में 26 रनों से जीत दर्ज करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी. सीरीज के अंतिम मैच (PAK vs ENG 3rd Test) में भी इंग्लिश टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी और मुकाबले को जीतते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया.

पाकिस्तान को अपने घरेलु मैदान पर लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी.

यह भी पढ़ें : भारत दौरे के न्यूजीलैंड ने किया अपनी टीम का एलान, केन विलियमसन नहीं होंगे स्क्वाड का हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *