April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बाबर आजम और रिजवान के बीच हुई स्पेशल साझेदारी, पाकिस्तान ने हासिल की 10 विकेट से एकतरफा जीत

0
PAK vs ENG 2nd T20

PAK vs ENG 2nd T20 : कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दुसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. मैच (PAK vs ENG 2nd T20) में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 200 रनों का टारगेट रखा था. जिसे कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर बिना आउट हुए पूरा कर इतिहास रच दिया. बाबर ने नॉटआउट 110 जबकि रिजवान ने नॉटआउट 88 रनों की पारी खेली.

इंग्लैंड ने खड़ा किया शानदार स्कोर

PAK vs ENG 2nd T20

PAK vs ENG 2nd T20: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 199 रन बनाए. डेविड मलान को छोड़कर टीम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार योगदान दिया. बेन डकेट ने 22 गेंदों पर 43 रन ठोके, जबकि कप्तान मोईन अली ने 23 गेंद पर नॉटआउट 55 रन बनाए. इसके अलावा हैरी ब्रूक्स ने 19 गेंद पर 31, फिलिप साल्ट ने 30 और एलेक्स हेल्स ने 26 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से शाहनवाज दहानी और हारिस राउफ ने दो-दो विकेट लिए.

बाबर और रिजवान ने रचा इतिहास

PAK vs ENG 2nd T20

PAK vs ENG 2nd T20: बड़े से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को अपने दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से काफी उम्मीदें थी और उन्होंने अपनी टीम को बिलकुल भी निराश नहीं किया. दोनों ने मिलकर 19.3 ओवर में 203 रनों की अविजित साझेदारी कर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी. अपनी इस पारी के दौरान बाबर ने टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन भी पूरे किये. इसके अलावा बाबर पाकिस्तान के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दो शतक ठोके हैं. बाबर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

यह भी पढ़ें : Bhuvneshwar Kumar की पत्नी नुपुर शर्मा ने उठाया आलोचकों को जवाब देने का बीड़ा, कहा- ‘पहले खुद कुछ तो बनो’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *