April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एक बार फिर विपक्षी दलों की बैठक, 24 पार्टियों के शामिल होने की संभावना

0
Anti-BJP Parties Meeting

Opposition Meeting : साल 2024 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha 2024) होने है, इसके मद्देनजर बीजेपी विरोधी पार्टियों में एक बार फिर बैठकों (Opposition Meeting) का दौर शुरू हो गया है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) 12 जून को पटना में एक मीटिंग रखने वाली है.

जिसमें माना जा रहा है कि बीजेपी (BJP) को सत्ता से बाहर करने की चाह रखने वाली 24 पार्टियाँ शामिल हो सकती है. पार्टी के नेतृत्व ने पहले ही 18 दलों के साथ योजना पर चर्चा की है, शेष दलों से कुछ दिनों में विचार-विमर्श किया जाएगा.

24 में से 18 दलों से हो चुकी है चर्चा: जेडीयू

Opposition Meeting

जेडीयू ने कहा है कि विभिन्न दलों और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बीच लंबे समय तक बातचीत हुई है. पटना में 12 जून को होने वाले विपक्षी मीट (Opposition Meeting) में कम से कम 24 राजनीतिक दलों के शामिल होने की संभावना है. जेडीयू (JDU) 18 दलों से चर्चा कर चुकी है, बाकी 6 दलों से बातचीत कुछ ही दिनों में हो जाएगी.

पीएम पद के दावेदारी पर है बड़ा सवाल

Opposition Meeting

समान विचारधारा वाले पार्टियों पर अब भी सवाल बना हुआ है कि प्रधानमंत्री पद (PM Candidate) का दावेदार कौन होगा और इस कड़ी में नीतीश कुमार पर यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कार्यप्रणाली पर आम सहमति बनाने में सक्षम हैं? नीतीश कुमार पर यह सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि विपक्षी नेताओं से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जहां भी गए हैं, प्रधानमंत्री पद (PM Candidate) के चेहरे का सवाल भी वहीं टिका है.

हालांकि, सीट बंटवारे के फॉर्मूले या विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद (PM Candidate) का दावेदार कौन होगा, इसपर जेडीयू ने कहा है कि इसकी कोई परवाह नहीं है, विपक्ष का प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा या फिर किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी ये बाद की बात है लेकिन पहली प्राथमिकता तो विपक्ष को इकट्ठा करने की है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस बैठक में कुछ न कुछ समाधान जरूर निकलेगा.

जेडीयू (JDU) ने कहा, “इस बैठक (Opposition Meeting) के बाद आम सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा. विपक्ष से एक या दो शीर्ष नेताओं को गठबंधन की मध्यस्थता करने के लिए नामित किया जाएगा जो सभी गैर-बीजेपी दलों के साथ बातचीत को आगे बढ़ाएंगे.”

 

यह भी पढ़ें : पिछले 9 सालों में इतना बढ़ा भारत का रक्षा निर्यात, मेक इन इंडिया से हुआ ये मुमकिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *