OMG 2 Movie Review : यौन शिक्षा पर आधारित अक्षय की फिल्म हुई रिलीज़, मचा रही धमाल….

OMG 2 Movie Review : बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2 Released) सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं. यह फिल्म काफी विवादों से घिरी हुई थी. फिल्म के कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी चल चुकी हैं. फिल्म यौन शिक्षा पर आधारित हैं. फिल्म में अक्षय कुमार शिव के दूत के रूप में नज़र आ रहे हैं. फिल्म की कहानी को नए दौर का बताया जा रहा हैं. आइए जानते हैं कि फिल्म को लोगों द्वारा कितना पसंद किया जा रहा हैं.
लोगों को कैसी लगी अक्षय की फ़िल्म
साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर ओह माय गॉड दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म के बाद अब OMG 2 के साथ मेकर्स ‘एडल्ट एजुकेशन’ जैसे गंभीर मुद्दे पर फिल्म लेकर आए हैं.
इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में महादेव के भक्त का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं तो वहीं अक्षय कुमार फिल्म में ‘शिव के दूत’ के रूप में नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म का पहला शो रिलीज़ हो चूका हैं और लोग फ़िल्म देखकर थिएटर के बाहर आ चुके हैं. यह फिल्म लोगों द्वारा काफी पसंद (OMG 2 Movie Review) की जा रही हैं.
OMG 2 देखने वाले ज्यादातर लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है. फैंस का कहना है कि फिल्म सेक्स एजुकेशन पर बड़ा मैसेज दे रही हैं. लोगो ने अक्षय कुमार की एक्टिंग की काफी तारीफ़ कर रहे है. इसी के साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की भी तारीफ हो रही हैं. फिल्म की कहानी पर लोगों ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा- फिल्म हर किसी को जरुर देखनी चाहिए. OMG 2 उम्मीद से ज्यादा अच्छी फिल्म साबित हुई है. फिल्म की स्टोरी लाइन हो या डायरेक्शन सब कुछ काफी बेहतरीन हैं. कुछ लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर भी बता दिया हैं.
फिल्म की ग़दर 2 से हैं टकराव
11 अगस्त को सिर्फ ओएमजी 2 (OMG 2) ही नही बल्कि सनी देओल की गदर 2 (Gadar 2) भी रिलीज़ हो गई है. इस फिल्म की सीधी टक्कर फिल्म ग़दर 2 से हो रही है. फिल्म ओएमजी 2 को दर्शको को काफी प्यार मिल रहा है. रिपोर्ट्स कि मुताबिक ओएमजी 2 से ज्यादा बुकिंग ग़दर 2 की टिकटों का हुआ है. बताया जा रहा है कि ‘गदर 2’ पहले दिन 30 से 35 करोड़ की कमाई कर सकती है तो वही OMG 2 के 9-10 करोड़ कमाई करने की उम्मीद लगाईं जा रही है. पहले हफ्ते में ओएमजी 2 कि कमाई बढ़ सकती है क्योंकि लोगों का पॉजिटिव रिव्यु मिल रहा हैं.
यह भी पढ़े : Gadar 2 Movie Review : तारा और सकीना की जोड़ी 22 साल बाद फिर से मचा रही हैं ग़दर….