Oils for Healthy Hair: आमतौर पर 50 साल की उम्र के बाद बाल झड़ने (Hair Fall) लगते हैं. लेकिन बढ़ते प्रदूषण और खानपान (Lifestyle) की वजह से आजकल लोग कम उम्र में ही गंजेपन (Bald Head) का शिकार हो रहे हैं. यहां तक कि 20 से 30 की उम्र में ही लोगों के बाल सफेद और झड़ने लगे हैं. इन परेशानियों से बचने के लिए बालों की सही देखभाल (Hair Care) बहुत ही जरूरी है.
अगर आप अपने बालों छड़ने (Hair Fall) से रोकना चाहते हैं तो नियमित रूप से बालों की ऑयलिंग (Oiling) करें. बालों की ऑयलिंग करने से कमजोर बालों को मजबूती मिलती है. साथ ही इससे बालों की ग्रोथ (Hair Grow) को भी बेहतर किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं गंजेपन (Bald Head) से बचाव के लिए बालों में कौन सा तेल लगाना फायदेमंद हो सकता है.

ऑलिव ऑयल
Oils for Healthy Hair: बालों की सभी परेशानियों को दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऑलिव ऑयल बालों की कमजोरी को दूर करता है. इससे बालों को मजबूती मिलती है. यह स्कैल्प और बालों में होने वाली एलर्जी को दूर करता है.
नारियल तेल
Oils for Healthy Hair: बालों की मजबूती को बढ़ाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे झड़ते बालों की समस्या दूर होती है. नहाने से लगभग 1 घंटे पहले बालों पर नारियल तेल से मसाज करें. इससे आपको काफी मदद मिल सकती है.
प्याज के साथ नारियल तेल
Oils for Healthy Hair: बालों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए प्याज के साथ नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब इसे नारियल तेल में डालकर अच्छे से गर्म करें. इसके बाद इस तेल से बालों की मसाज करेँ. इससे झड़ते बालों की समस्या दूर हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Health Tips: अगर आपको भी पीरियड्स के दौरान होती है ब्लोटिंग, तो इन आसान से टिप्स से पाएं राहत