न्यूजीलैंड ने बनाया टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, स्कॉटलैंड का किया सूपड़ा साफ़

NZ vs SCO 2nd T20: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे और आखिरी टी20 मैच (NZ vs SCO 2nd T20) में भी अपने आक्रामक रवैये को जारी रखा और 102 रनों की बड़ी जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर 254 रन बनाया. जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 152 रन ही बना सकी. अब इन दोनों टीमों के बीच 31 जुलाई को एकमात्र वनडे मुकाबला खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड ने बनाया टी20 इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर
NZ vs SCO 2nd T20: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. पिछले मैच के शतकवीर फिन एलेन 6 रन ही बना पाए. लेकिन उसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की जिसे वो वर्षों तक याद रखेंगे. कीवी टीम ने मार्क चैपमैन के 44 गेंदों पर 83 और माइकल ब्रेसवेल के 25 गेंदों पर 61 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 254 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया.
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा जिमी नीशम ने 12 गेंदों पर 28 और डेरिल मिचेल ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए यह उनका सबसे बड़ा स्कोर है. ओवरआल की बात करें तो, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में यह पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है.
स्कॉटलैंड टीम का हुआ सूपड़ा साफ़
NZ vs SCO 2nd T20: पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम शुरुआत से ही कभी भी मुकाबले में नजर ही नहीं आई. 37 रनों के स्कोर पर टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चूके थे. क्रिस ग्रीव्स ने 29 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेल थोड़ी हिम्मत जरुर दिखाई. लेकिन उनके प्रयास के बावजूद टीम को 102 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
पहले मुकाबले में कीवी टीम ने 68 रनों की जीत हासिल की थी. न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू कर रहे माइकल रिपन और जिमी नीशम ने 2-2 विकेट लिए. रिपन इससे पहले नीदरलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चूके हैं.
यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, कप्तान केन विलियमसन की हुई वापसी