March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

ग्लेन फिलिप्स की ताबड़तोड़ पारी ने न्यूजीलैंड को दिलाई शानदार जीत, सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

0
NZ vs IRE 1st T20

NZ vs IRE 1st T20: न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच आज बेलफ़ास्ट के सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में पहला टी20 मुकाबला खेला गया. मैच में न्यूजीलैंड ने 31 रनों से एक शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इससे पहले वनडे सीरीज में भी न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. हालाँकि, वनडे सीरीज में काफी नजदीकी मुकाबले देखने को मिले थे लेकिन, पहले टी20 मैच (NZ vs IRE 1st T20) में ऐसा देखने को नहीं मिला.

ग्लेन फिलिप्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी

NZ vs IRE 1st T20

NZ vs IRE 1st T20: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का एक शानदार स्कोर खड़ा किया. मार्टिन गप्टिल ने टीम को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई और केवल 12 गेंदों पर 24 रन बनाए. हालाँकि उसके बाद कीवी टीम ने लगातार 3 विकेट गवाएं और मुश्किलों में फंसती नजर आई. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने वाले डेरिल मिचेल भी केवल 5 रन ही बना पाए .

लेकिन, उसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने केवल 52 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. इस दौरान फिलिप्स ने जिमी नीशम के साथ मिलकर पाचवें विकेट के लिए 46 और माइकल ब्रेसवेल के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े. नीशम ने 16 गेंदों पर 29 और ब्रेसवेल ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए. 

फ़र्ग्युसन के रफ़्तार के आगे नहीं टिकी आयरिश टीम 

NZ vs IRE 1st T20

NZ vs IRE 1st T20: लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरिश टीम को कप्तान ऐंडी बैलबर्नी ने एक तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश जरुर की लेकिन कीवी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटका आयरिश टीम के ऊपर हमेशा दवाब बनाये रखा. आयरलैंड के कई बल्लेबाजों को स्टार्ट जरुर मिला लेकिन, कोई भी अपनी पारी को बड़ी नहीं बना पाया. जिसके कारण आखिरी में आयरिश टीम 18.2 ओवर में 142 रनों के स्कोर पर सिमट गयी. 

आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 29 रन कर्टिस कैम्फ़र ने बनाए. आयरिश टीम को सबसे ज्यादा परेशान लॉकी फ़र्ग्युसन की तेज गेंदों ने किया. फ़र्ग्युसन ने अपनी 3.2 ओवर की गेंदबाजी में केवल 14 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा मिचेल सेंटनर और जिमी नीशम ने 2-2 विकेट हासिल किये. 

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, भारतीय टीम को दे चूका है गहरा जख्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *