न्यूजीलैंड ने जीती हारी हुई बाजी, ब्रेसवेल की इस वर्ल्डरिकॉर्ड पारी को हमेशा किया जाएगा याद

NZ vs IRE: रविवार को डब्लिन में आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला गया. इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर होते-होते रह गया. और, न्यूजीलैंड ने मुकाबले (NZ vs IRE) को 1 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरुरत थी. अपना चौथा ही वनडे मैच खेल रहे माइकल ब्रेसवेल ने 5 गेंदों पर ही 24 रन बटौर मेहमान टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी.
हैरी टेक्टर ने जमाया वनडे करियर का अपना पहला शतक
NZ vs IRE: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. पॉल स्टर्लिंग और कप्तान ऐंडी बैलबर्नी केवल 26 रनों के कुल योग पर ही पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम के खिलाफ खेली गयी सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले हैरी टेक्टर ने अपनी शानदार फॉर्म को यहाँ भी जारी रखते हुए वनडे करियर का अपना पहला शतक जमाया.
टेक्टर ने 113 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने टीम के बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण साझेदारियां निभायी. अंत में सिमी सिंह ने केवल 19 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्कें की मदद से 30 रन बना टीम का स्कोर 300 रनों तक पहुंचा दिया.
माइकल ब्रेसवेल ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेल दिलाई जीत
NZ vs IRE: बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में आयरलैंड ने शानदार शुरुआत की. और, इसे लगभग अंत तक बनाये भी रखा. न्यूजीलैंड की टीम 153 रनों के स्कोर पर ही अपनी शुरूआती 6 विकेट गवां चुकी थी. टीम के सभी विशेषज्ञ बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे.
टीम की हार निश्चित लग रही थी. लेकिन, दूसरे छोर पर खड़े माइकल ब्रेसवेल के अन्दर कुछ अलग ही चल रहा था. पहले उन्होंने निचले कर्म के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. और जब अंतिम ओवर में किवी टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. तो उन्होंने क्रेग यंग को 5 गेंदों पर 2 छक्कें और 3 चौके सहित कुल 24 रन बटौर अपनी टीम को 1 विकेट की एक रोमांचक जीत दिला दी.
इसी के साथ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टारगेट का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अब न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हो गया है. ब्रेसवेल ने इस दौरान अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाते हुए केवल 82 गेंदों पर ताबड़तोड़ 127 रनों की पारी खेली. जिसमे 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: मेहमान बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज दौरे पर खोला जीत का खाता, पहले वनडे में मेजबान टीम को 6 विकेट से हराया