जम्पा के स्पिन के जाल में फंसे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज, 100 रनों के अंदर हुई ऑलआउट, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अजेय बढ़त

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज दुसरा मुकाबला खेला गया. केर्न्स में खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले (NZ vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया ने 113 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 33 ओवर में केवल 82 रनों पर सिमट गयी.
बोल्ट और हेनरी की धारदार गेंदबाजी
NZ vs AUS: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई. मेट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने मिलकर ऑस्ट्रेअलिया के 4 बल्लेबाजों को केवल 26 रनों के स्कोर पर पवेलियन पहुंचा दिया था. कप्तान फिंच अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वही, वार्नर भी केवल 5 रन ही बना पाए. टॉप 7 बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ के अलावा ऐलेक्स कैरी (12) और ग्लेन मैक्सवेल (25) दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे.
स्टीव स्मिथ ने 94 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपने 9 विकेट 148 रनों के स्कोर पर ही गवां दिए थे. लेकिन उसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने मिलकर आखिरी विकेट के लिए 47 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को 195 रनों के सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया. मिशेल स्टार्क ने 38 और जोश हेजलवुड ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली.
केवल 82 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड
NZ vs AUS: छोटे से लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड से इस मैच में एक आसान जीत की उम्मीद थी. लेकिन, ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज आज अलग ही मूड में आए थे. स्टार्क और सीन एबोट ने मिलकर न्यूजीलैंड को शुरूआती झटके दिए और उसके बाद जम्पा के स्पिन के जाल में कीवी टीम इस तरह फंसी कि वो 100 रन भी पूरे नहीं कर पाए.
न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकडें को भी नहीं छू पाया. टीम के लिए सबसे ज्यादा 17 रन कप्तान केन विलियमसन ने बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए. स्टार्क और सीन एबोट के खाते में 2-2 विकेट रहा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में 2 विकेट से जीत हासिल की थी. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (NZ vs AUS) रविवार, 11 सितम्बर को खेल जाएगा.
यह भी पढ़ें : जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी भारतीय टीम, अफगानिस्तान से होगा मुकाबला, यहाँ देखें फ्री में लाइव प्रसारण