April 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नूपुर शर्मा को लगी सुप्रीम कोर्ट की जबरदस्त फटकार , पूरे देश से माफ़ी मांगने की दी सलाह

0
Nupur Sharma

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में बनी हुई है. लाइव टीवी डिवेट के दौरान पैगम्बर मोहम्मद के ऊपर टिप्पणी करने के आरोप में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. इसके अलावा उनके ऊपर कई सारे एफआईआर भी दर्ज हुए. उनके (Nupur Sharma) इस बयान के बाद देशभर में कई जगह हिंसाए भी हुई. उदयपुर में पेशे से दर्जी कन्हैया लाल की ह्त्या इसका उदाहरण है. जिसके बाद अब आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नूपुर शर्मा को फटकार लगाई है.

पुरे देश के सामने माफ़ी मांगे : सुप्रीम कोर्ट

Nupur Sharma

सुप्रीम कोर्ट ने आज पैगम्बर मोहम्मद के ऊपर टिपण्णी के जुड़े नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) मामले में कड़े रुख अपनाये. जस्टिस सूर्यकांत ने उन्हें टीवी पर आकर पुरे देश के सामने माफ़ी मांगने के लिए कहा है. उनके मुताबिक़ नूपुर के बयान से पुरे देश में आग लगी है. सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई और कहा कि क्योंकि वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं, इसलिए सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है.

नूपुर की वकील मनिंदर सिंह ने कोर्ट को बताया कि, उनके मुवक्किल की जान का खतरा है. इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि उन्हें खतरा है या वह सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? आजकल देश में जो भी हो रहा है, उसके लिए वह अकेली जिम्मेदारी है.

दिल्ली पुलिस को भी लगाई फटकार

Nupur Sharma

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के अलावा इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि नुपुर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने क्या किया? पूरे मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसकी शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कई एफआईआर के बावजूद उसे अभी तक दिल्ली पुलिस ने छुआ तक नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *