April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नूपूर शर्मा मामलें में उत्तर प्रदेश एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, नदीम के साथी सैफुल्लाह को किया गिरफ्तार

0
Nupur Sharma Case

Nupur Sharma Case: बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा, हजरत पैगंबर पर कथित विवादित टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आई थी. बता दें कि देश के कई हिस्सों से नूपुर शर्मा का समर्थन करने की वजह से लोगों पर हमले किए गए. उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में उमेश कोल्हे की नूपुर के सर्मथन करने की वजह से हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा शर्मा की हत्या के इरादे से सीमा पार कर आया एक पाकिस्तानी शख्स भी बीएसएफ के हतथे चढ़ा था.

हालांकि नूपूर शर्मा केस (Nupur Sharma Case) में अब उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. बता दें कि पुलिस ने नदीम के साथी सैफुल्लाह को कानपुर से गिरफ्तार किया है. जिसने कई आ​तंकियों की वर्चुअल आईडी बनाई थी. हबीब उल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है.

50 से अधिक गैर वर्चुअल आईडी बनाई है सैफुल्लाह ने

Nupur Sharma Case

गौरतलब है कि सैफुल्लाह ने ही नदीम सहित कई पाकिस्तानी व अफगानिस्तानी आतंकियों के लगभग 50 वर्चुअल आईडी बनाए और उन तक उन्हें पहुंचाया है. इसके अलावा हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यम जैसे टेलीग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बैठे कई हैंडलर से जुड़ा हुआ भी है.

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने दिया था नूपुर की हत्या का जिम्मा

Nupur Sharma Case

Nupur Sharma Case: शुक्रवार को इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद व तहरीक-ए-तालिबान से जुड़े एक कथित आतंकवादी नदीम को गिरफ्तार किया था. एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने एक बयान में बताया था कि-

सहारनपुर जिले में गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडा कला गांव के 25 वर्षीय मोहम्मद नदीम ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इस बात को कबूला है कि उसे जैश-ए-मोहम्मद व तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी ने नूपुर शर्मा की हत्या करने का जिम्मा दिया था.

फिदा​यीन हमले की तैयारी कर रहा था नदीम

Nupur Sharma Case

Nupur Sharma Case: बता दें कि नदीम के पास से पुलिस ने एक मोबाइल और दो सिम बरामद की है. इसके अलावा विभिन्न प्रकार का बम बनाने का ट्रेनिंग मैन्युअल भी पाया गया है. इसी के साथ नदीम के खिलाफ लखनऊ के एटीएस थाने में यूएपीए समेत सुसंगत धाराओं में मामला भी दर्ज है.

उल्लेखनीय है कि नदीम, जैश-ए-मोहम्मद व तहरीक-ए-तालिबान से प्रभावित होकर फिदायीन (various military groups willing to sacrifice themselves for a larger campaign) हमले की तैयारी कर रहा था. गिरफ्तारी के बाद नदीम के पास से बरामद हुए मोबाइल फोन की जांच में पुलिस को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों से चैट और वॉइस मैसेज मिले हैं.

यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, राजस्थान से लखनऊ साइबर सेल ने पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *