April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Nitish Kumar ने जनसुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत को बताया बेचारा, कहा- इन लोगों का राजनीति से कोई लेना देना नहीं

0
Nitish Kumar Prashant Kishor

बिहार: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर बड़ा हमला बोला है. मीडिया से मुखातिब होते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ‘प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए काम करते हैं. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि प्रशांत ने मुझे अपनी पार्टी जेडीयू को कांग्रेस में मर्ज (मिलाने) करने की सलाह दी थी. इन लोगों का कोई ठिकाना नहीं हैं. ये खुद हमसे मिलने आए थे.’

प्रशांत ने सीएम पर बोला था हमला

Prashant Kishor

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर इस समय जनसुराज पदयात्रा पर निकले हैं. यात्रा के दौरान वह पूरे बिहार में भ्रमण करेंगे. यात्रा के शुरु होने से पहले प्रशांत ने प्रेस कॉफ्रेंस किया था. उस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और लालू परिवार पर जमकर हमला बोला था. इतना ही नहीं, उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा था कि- केवल दौरा कर नेताओं से मुलाकात और उनके साथ चाय पानी करने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनता. वहीं, अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और उनकी जनसुराज पदयात्रा पर हमला बोला है.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इन्हीं सभी बातों का जिक्र करते हुए कहा कि- इन लोगों (Prashant Kishor) का राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है. ये लोग कुछ भी बोलते रहते हैं. नीतीश ने आगे प्रशांत को बेचारे शब्द से संबोधित करते हुए कहा कि-बेचारे को केंद्र (बीजेपी) में जगह मिल जाए. उन्होंने आगे कहा कि वह जिसके लिए भी काम करना चाहते हैं करें. इसके साथ ही नीतीश ने प्रशांत के पद का ऑफर दिए जाने वाले बात का भी खंडन किया. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें कभी भी किसी पद का कोई ऑफर नहीं दिया.

यात्रा के दौरान नीतीश और लालू परिवार पर हमलावर

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की जनसुराज पदयात्रा इस समय पश्चिमी चंपारण में है. यात्रा के दौरान वह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू परिवार (Lalu family) पर हमलावर नजर आ रहे हैं. कल उन्होंने चंपारण में लोगों से संवाद करते हुए राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके पद को लेकर तंज कसा था.

प्रशांत ने कहा कि-“हमार लईका के खाना के खियाई? हमार गांव में स्कूल के बनवाई? मान लीं कि लालू जी के लइका नौवां पास बा त उ बनता मुख्यमंत्री, राउर लइका नौवां पास रही त ओकरा चपरासियो के नोकरी मिली? जेकर बाबूजी मुख्यमंत्री बारन, विधायक बारन, मंत्री बारन उनकर लइका नौवां पास भी रही त नौकरी मिल जाई आउर हमनी के ऊ राजा बनके रही.” यात्रा के दौरान उन्होंने बिहार के लोगों को इस बात का आश्वासन दिया है कि यदि सबकुछ सही रहा तो अगले कुछ सालों में बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा.

ये भी पढ़ें- हिन्दी को राष्ट्र भाषा बनाने के पक्ष में नहीं हैं Rahul Gandhi, कहा- ऐसा करने से क्षेत्रीय भाषाओं की अस्मिता को खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *