April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Nitish Kumar ने जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच करने पहुंची NHRC पर उठाए सवाल, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही ये बात

0
Nitish Kumar raised questions on NHRC team visit to Bihar

Bihar Liquor Case:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शराब कांड से हुए नरसंहार का जांच करने पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम (NHRC) पर सवाल उठाया हैं. गौरतलब है कि बिहार के छपरा में हुए जहरीली शराबकांड (Bihar Liquor Case) में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अभी भी कई लोगों का गंभीर हालात में अस्पतालों में इलाज जारी है. दूसरी ओर शराब से हुई मौत पर राजनीति भी शुरु हो गई है.

NHRC टीम के दौरे पर उठाया सवाल

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि-जहरीली शराब से अन्य प्रदेशों में भी मौतें हुई हैं, लेकिन कहीं भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया है. मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कानून का हवाला देते हुए कहा कि- मामले को लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. घटना से जुड़ी एक-एक चीज की जांच की जा रही है. जहरीली शराब से मौत मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

जांच करने घटनास्थल पर पहुंची थी NHRC की टीम

बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद छह साल बाद राज्य में अब तक की इस तरह की सबसे बड़ी घटना है. कुछ दिनों पहले एनएचआरसी ने अपने एक बयान में कहा था कि बिहार में जहरीली शराब से हो रही लोगों की मौत से संबंधित खबरों के बीच आयोग ने “अपने एक सदस्य की अध्यक्षता में एक टीम जांच के लिए घटनास्थल पर भेजने का फैसला किया है.”

जिसको लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम (NHRC) ने बिहार का दौरा भी किया. एनएचआरसी की टीम द्वारा कीए गए दौरे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कटाक्ष किया है.

नीतीश ने बीजेपी पर साधा निशाना

Nitish Kumar Narendra Modi

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक वो लोग सरकार के साथ थे, शराबबंदी कानून के समर्थन में थे. नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार से अलग होते ही भाजपा के लोग शराब बंदी कानून पर हल्ला मचा रहे हैं. बता दें कि जहरीली शराब पीने की वजह से 12 और 13 दिसंबर की रात भारी संख्या में लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई थी.

जिसके बाद सभी लोगों की आंखों की रोशनी जाने के अलाव कई प्रकार की समस्याएं हुई थी. उस रात करीब 34 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, धीरे-धीरे अब तक शराब की वजह से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि सबसे ज्यादा मौते बिहार के छपरा,सिवान और बेगुसराय जिले में हुई है.

ये भी पढ़ें- भारत में बढ़ते Covid-19 को लेकर PM Modi ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, नए सब-वेरिएंट BF.7 के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *