NIA Raid

NIA Raid: एनआईए की टीम मंगलवार की सुबह से ही देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी (NIA Raid) कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए की ये कार्रवाई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर हो रही है. दरअसल, जांच के दौरान खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स के ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बातें सामने आई थी, जिसके बाद एनआईए ने बड़ा कदम उठाते हुए गैंगस्टर्स के ठिकानों पर आज सुबह से ही ताबड़तोड़ छापेमारी (NIA Raid) कर रही है.

मूसेवाला मर्डर में आईएसआई का कनेक्शन

Sidhu Musewala

बता दें कि कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आतंकी एंगल की बातें सामने आई हैं. पंजाब के डीजीपी ने बयान देते हुए कहा कि, इस मामले में गैंगस्टर्स और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की बात सामने आई हैं. दरअसल, सिद्धू मूसेवाला मर्डर के बाद की गई जांच में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ समेत संदीप उर्फ काला जठेड़ी का आतंकी कनेक्शन सामने आया था.

डीजीपी ने बताया कि मूसेवाला मर्डर मामले में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान भी थे. डीजीपी ने खुलासा करते हुए कहा कि मूसेवाला मर्डर मामले में शामिल गैंगस्टर्स का आईएसआई के साथ कनेक्शन की बात सामने आने के बाद एनआईए ने एक्शन लेते हुए गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए की ये छापेमारी (NIA Raid) देशभर में कई जगहों पर चल रही है.

सलमान को मारने की धमकी

SALMAN KHAN

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार पेशी के दौरान मीडिया के सामने खुद सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. वहीं, मूसेवाला के मर्डर के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी भरा खत भी मिला था. जिसमें सलामन खान को धमकी देते हुए कहा गया था कि- सिद्धू मूसेवाला की तरह सलमान खान की भी हालत कर देंगे. जिसके बाद सलमान को अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने हथियार के लिए आवेदन और अपनी गाड़ी को मोडीफाइड करवाया था.

बता दें कि मूसेवाला मर्डर मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, कुल 35 नामजद हैं और दो की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई. वहीं, अब गैंगस्टर्स के ठिकानों पर एनआईए छापेमारी (NIA Raid) कर उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने में लगी है.

कनाडा में छिपा है गैंगस्टर गोल्डी बराड़

Lawrence Bishnoi Goldie Brar

पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दीपक मुंडी नेपाल के रास्ते दुबई भागने की फिराक में था. यह सब वह कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के आदेश पर कर रहा था. बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू के मर्डर के चंद घंटों में ही सोशल मीडिया पर उसे मारने का ऐलान करते हुए जिम्मेदारी ली थी.

डीजीपी ने रविवार को कहा कि-पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को 6 शार्पशूटरों ने अंजाम दिया था. जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दो को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कनाडा में छिपे हुए व्यक्ति (गोल्डी बराड़) को जल्द ही कटघरे में खड़ा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Case Hearing: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में आज कोर्ट सुनाएगा अहम फैसला, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में धारा 144 लागू

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *