April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

NIA ED RAID: टेरर फंडिंग मामले में 100 से अधिक कैडर गिरफ्तार, गृहमंत्री अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों के साथ की अहम बैठक

0
NIA ED RAID Amit Shah

नई दिल्ली : देशभर में जांच एजेंसी एनआईए और ईडी (NIA ED RAID) ने टेरर फंडिंग मामले में पीएफआई  (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान 100 से अधिक कैडर को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने महत्वपूर्ण बैठक की है. इस बैठक में उनके अलावा एनएसए, एनआईए डीजी, गृह सचिव समेत कई शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया. बता दें कि टेरर फंडिंग मामले में एनआईए और ईडी  (NIA ED RAID) की टीमें 10 से अधिक राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही हैं.

दिल्ली पीएफआई प्रमुख परवेज गिरफ्तार

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक देश भर के 10 राज्यों में इस समय एनआईए और ईडी (NIA ED RAID) की बड़ी कार्रवाई जारी है. इस दौरान जांच एजेंसियों ने पीएफआई के कई जगहों पर छापेमारी करते हुए 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पीएफआई दिल्ली प्रमुख परवेज अहमद का भी नाम शामिल है. बता दें कि इस समय तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, बिहार समेत कई अन्य राज्यों में छापेमारी चल रही है.

जांच एजेंसियों का विरोध

एनआईए

बता दें कि जांच एजेंसियों द्वारा ये तलाशी आतंकवाद को फंडिंग करने, ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने और प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने को लेकर कि जा रही है. जिसके जरिए लोगों को संगठन में शामिल कर कट्टरपंथी बनाया जाता है. इस संदर्भ में एनआईए और ईडी  (NIA ED RAID) ने चिन्हित लोगों के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर जांच एजेंसी को विरोध का सामना भी करना पड़ा है. कर्नाटक और तमिलनाडु में पीएफआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया है. हालांकि इस दौरान जांच टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही.

लखनऊ में संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

लखनऊ में आतंकी गिरफ्तार

वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में एटीएस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने राजधानी से एक संदिग्ध आतंकी (Terrorist) को गिफ्तार किया है. दरअसल एटिएस को गाजीपुर थाना के इंदिरा नगर इलाके में एक आतंकी के छीपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एटीएस ने सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध आतंकी के पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें- Uddhav Thackeray ने गृहमंत्री अमित शाह को दी खुलेआम चुनौती, बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *