April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हुआ एलान, मिचेल सेंटनर होंगे संभालेंगे कमान

0
IND vs NZ

IND vs NZ 2023: भारतीय टीम अभी फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है. जहाँ उन्होंने गुरूवार को कोलकाता में खेले गए दुसरे वनडे में 4 विकेट से शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा.

उसके तुरंत बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ 2023) घरेलु सीरीज में हिस्सा लेना है. जिसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टी20 टीम की घोषणा कर दी है.

मिचेल सेंटनर संभालेंगे टीम की कमान

IND vs NZ

भारत दौरे के लिए चुनी गयी न्यूजीलैंड की टी20 टीम (IND vs NZ 2023) की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में सौंपी गयी है. बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज बेन लिस्टर न्यूजीलैंड की टीम में नया चेहरा हैं. लिस्टर के अलावा ऑलराउंडर हेनरी शिपले भी कीवी टीम में नया चेहरा होंगे.

उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया है. वहीं, लेग स्पिनर माइकल रिपन भी टीम में शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. न्यूजीलैंड का भारत दौरा 18 जनवरी से शुरू होगा. पहले तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 27 जनवरी को पहला टी20 मैच होगा.

कई अनुभवी खिलाड़ी नहीं होंगे दौरे का हिस्सा

IND vs NZ

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ-साथ टी20 सीरीज (IND vs NZ 2023) में भी केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे अनुभवी कीवी खिलाड़ी नहीं नजर आएंगे. ये दोनों पाकिस्तान दौरे के बाद सीधा स्वदेश लौटेंगे. काइल जेमिसन, बेन सियर्स, मैट हेनरी और एडम मिल्ने चोटों के कारण चयन के लिए अनुपलब्ध थे. वहीं, वनडे की तरह टी20 सीरीज में कोचिंग की जिम्मेदारी ल्यूक रोंची संभालेंगे.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

IND vs NZ

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवन कॉनवे, जैकब डफी, लोकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

यह भी पढ़ें : ओडिशा में हॉकी वर्ल्ड कप का हुआ रंगारंग आगाज, पहले मुकाबले में स्पेन से आज भिड़ेंगी भारतीय टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *