यूरोप दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने की अपनी टीम की घोषणा, खराब फॉर्म से जूझ रहे केन विलियम्सन को किया टीम से बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को अगले महीने सिमित ओवर सीरीज के लिए यूरोप का दौरा करना है. जिसके लिए उनकी टीम का एलान कर दिया गया है. कीवी टीम (New Zealand Cricket Team) को इस दौरे पर आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ सिमित ओवर की सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए टीम के नियमित कप्तान केन विलियम्सन को शामिल नहीं किया गया है. उनके अलावा और भी कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है.
यूरोप दौरे के लिए कीवी टीम की हुई घोषणा
यूरोप दौरे पर जा रही न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) दौरे की शुरुआत 10 जुलाई को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मैच के साथ होगी. जिसके लिए टॉम लाथम को टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि बेलफ़ास्ट में खेले जाने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी मिचेल सेंटनर को सौंपी गयी है.
इसके अलावा स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में 3 और नीदरलैंड्स के हेग में खेले जाने वाले 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी टीम की कप्तानी सेंटनर ही संभालेंगे. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है. जबकि स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ 5 और खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ेंगे.
सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम का मौका
चयनकर्ताओं ने यूरोप के इस दौरे से टीम के नियमित कप्तान केन विलियम्सन को आराम देते हुए टीम से बाहर रखा है. उनके अलावा डेवोन कॉनवे, टिम साऊदी और ट्रेंट बोल्ट को भी आराम पर रखा गया है. ये सभी खिलाड़ी पिछले कई महीनो से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.
आइपीएल 2022 के अलावा ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं. फिलहाल इस टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चूके हैं और कीवी टीम (New Zealand Cricket Team) दोनों मुकाबले हारकर सीरीज गवां चुकी है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 जून से खेला जाना है ऐसे में न्यूजीलैंड टीम इस मैच को जीतकर सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी.
आयरलैंड-स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकबल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग. वहीं आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद मार्क चैपमैन, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम माइकल रिपन और बेन सियर्स टीम से जुड़ेंगे.