भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम की हुई घोषणा, गुप्टिल और बोल्ट को दिखाया बाहर का रास्ता

IND vs NZ: ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शानदार समापन के बाद सभी टीमे अब द्विपक्षीय सीरीज की तैयारियों में जुट गयी है. इसी कड़ी में 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे (IND vs NZ) पर है.
जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से टी20 मैच के साथ होगी. जिसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को अपनी 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. टीम इंडिया अपने स्क्वाड की घोषणा पहले ही कर चूका है.
गुप्टिल और बोल्ट को दिखाया बाहर का रास्ता
टी20 और वनडे सीरीज (IND vs NZ) के लिए चुनी गयी 13 सदस्यीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को शामिल नहीं किया गया है. गुप्टिल की जगह दोनों ही सीरीज में युवा बल्लेबाज फिन एलेन पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे. वही, कप्तानी की जिम्मेदारी केन विलियमसन संभालेंगे. हालाँकि बोल्ट को बाहर रखना जरुर एक हैरानी भरा फैसला है.
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
IND vs NZ: वनडे सीरीज में हेनरी निकोलस, टी20 की टीम में शामिल जिमी नीशम की जगह लेंगे. बाकी के सभी खिलाड़ी दोनों ही सीरीज में खेलते नजर आयेंगे. वही, तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी केवल वनडे सीरीज में खेलते नजर आयेंगे.
इसके अलावा एडम मिल्ने की लम्बे समय के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. मिल्ने ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार वनडे मुकाबला साल 2017 में खेला था. हालाँकि इस दौरान वो टी20 टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं.
सिमित ओवर सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
टी20 टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लोकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ब्लेयर टिकर
वनडे टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर और टिम साउदी
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्राफी जीत की वेस्टइंडीज की बराबरी, यहाँ देखे अभी तक के सभी विजेताओं की लिस्ट