April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

द केरल स्टोरी के बाद 72 हूरें होगी रिलीज, खुलेगी आतंकियों की पोल

0
72 Hoorain

72 Hoorain Trailer : आज के समय में फिल्मी जगत में आतंकवाद के विरोध में काफी फिल्में बन रही हैं। इनमें पहले द कश्मीर फाइल्स बनी जिसने कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को दिखाया गया। इसके बाद द केरल स्टोरी रिलीज हुई। वहीं अब कुछ और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जो आतंकवाद की पोल खोल कर रख देंगे। इस लिस्ट में एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसका नाम 72 हूरें (72 Hoorain) है।

72 हूरों का लालच

72 Hoorain

कहा जाता है कि आतंक के आका काफिरों को मारने और जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को जन्नत और 72 हूरों का लालच देते हैं। इस लालच में फंसकर कुछ मुस्लिम व्यक्ति आतंकी बन जाते हैं और फिर न केवल दूसरों को मारने बल्कि खुद की जान लेने से भी पीछे नहीं हटते। इस्लामवाद के इसी मिथक को तोड़ने के लिए ’72 हूरें’ (72 Hoorain) नाम से फिल्म आ रही है जिसे 7 जुलाई 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म के टीजर को 4 जून 2023 को रिलीज कर दिया गया।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

72 Hoorain

पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर स्टारर फिल्म 72 हूरें (72 Hoorain) 7 जुलाई को दस्तक देगी। इस फिल्म के डायरेक्टर संजय पूरन सिंह हैं जिन्हें दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरूद्ध तंवर और अशोक पंडित हैं। यह फिल्म ऐसे समय में रिलीज होने जा रही हैं  जब देश में ‘लव जिहाद’ की घटनाएँ लगातार सामने आ रहीं हैं और साथ ही आतंक और ‘लव जिहाद’ पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ चर्चा में है।

फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म  (72 Hoorain) के टीजर से ये पता चलता है कि इसमें साल 2011 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेन सेंटर में हुए आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार ओसामा बिन लादेन से लेकर, मुंबई हमले में पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब तक के बारे में दिखाया जाएगा।

इसके साथ ही साल 1993 के मुंबई बॉम ब्लास्ट में शामिल याकूब मेनन, साल 1999 में दिल्ली प्लेन हाईजैक मामले के आरोपित आतंकी मशूद अजहर और साल 2006 के मुंबई ट्रेन बॉम ब्लास्ट के आरोपित आतंकी हाफिज सईद समेत कई आतंकियों के 72 हूरों के चक्कर में आतंकी बनने तथा जो आतंकी मारे गए हैं उनकी खौफनाक मौत के बारे में बताया गया है। बता दें कि इस फिल्म को साल 2019 में गोवा में आयोजित हुए ‘इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ (IFFI) में दिखाया गया था।

यह भी पढ़ें : दर्शकों के बीच धूम मचा रही विक्की और सारा की फिल्म, फुल पैसा वसूल है फिल्म जरा हटके जरा बचके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *