April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Unhealthy Foods For Kids: बच्चों को कभी भुलकर भी लंच में ना दें ये चीजें, सेहत पर पड़ सकता है बड़ा नुकसान

0
https://dainikkhabarlive.com/?p=2074&preview=true

Unhealthy Foods For Kids : कई बार आप जल्दबाजी में अपने बच्चों (Kids) को लंच (Lunch) में चिप्स, मैगी, केक, एनर्जी ड्रिंक, आदि जैसी चीजें, जिनमें कम मेहनत लगती है उन्हें पैक करके दे देते हैं। पर क्या आपको पता है, आपकी यह हड़बड़ाहट बच्चों की सेहत को कितना नुकसान(Kids Health) पहुंचा सकती है।

आज हम आपको कुछ ऐसे ही फूड्स (Unhealthy Foods For Kids) के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अक्सर मां-बाप अपने बच्चों को कम मेहनत और जल्दबाजी के कारण लंच बॉक्स(Lunch Box) में पैक करके दे देते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे फूड्स के बारे में और इनसे सेहत को होने वाले नुकसान(Side Effects) के बारे में।

आलू चिप्स (Potato Chips)

Unhealthy Foods For Kids

Unhealthy Foods For Kids: आलू के चिप्स में तेज नमक और घटिया क्वालिटी का तेल का इस्तेमाल किया जाता है। इन चिप्स में ट्रांस फैट और कैलोरी की काफी ज्यादा मात्रा होती है। वहीं इसके अधिक सेवन से डायबिटीज का भी खतरा रहता है। तो बच्चों को लंच में सोच समझकर ही इन्हें पैक करें।

रेडिमेट सैंडविच (Sandwich)

Unhealthy Foods For Kids

Unhealthy Foods For Kids: आपको बता दें जिस सैंडविच को आप बड़े प्यार से बच्चों के लंच बॉक्स में पैक करती हैं उनमें कई तरह के नुकसान पाए जाते हैं। इन सैंडविच में घटिया क्वालिटी का मियोनीज और फीलिंग का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें नाइट्रेस और अतिरिक्त सोडियम जैसे कई प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल होता है। इन सैंडविच को प्रिजर्व करने के लिए कई केमिकल्स का भी इस्तेमाल होता है, जो सेहत को नुकसान  पहुंचाते हैं।

एनर्जी ड्रिंक (Energy Drink)

Unhealthy Foods For Kids

जिस एनर्जी ड्रिंक को आप बच्चों को हेल्दी समझ कर दे रही हैं, वो सेहत को कई प्रकार से नुकसान ही पहुंचा रहे हैं जिसका आपको पता भी नहीं चलता है। इन एनर्जी ड्रिंक में केवल कैफीन और चीनी होता है, जिससे बच्चों का मोटापा ही बढ़ता है और कोई फायदा भी नहीं मिलता।

केक (Cake)

Unhealthy Foods For Kids

केक में ट्रांस फैट की मात्रा काफी अधिक होती है। ट्रांस फैट दिल की बीमारियों का कारण बन सकता है। इसलिए बच्चों को लंच में देने से पहले एक बार जरूर सोच लें।

 

यह भी पढ़ें- Weight Loss In Sawan Vrat: सावन के व्रत में ऐसे घटाएं वजन, इन चीजों का सेवन करने से पेट भी भरा रहेगा और वजन भी कम होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *