March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत के दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड, पीएम मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी बात

0
PM Pushpa Kamal Dahal

चार दिवसीय यात्रा पर गुरूवार को भारत पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड ((PM Pushpa Kamal Dahal)) ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की इसके बाद दोनों देशों के बीच ऊर्जा, व्यापार और भारत-नेपाल सहयोग को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार इसके साथ ही पीएम मोदी और प्रचंड (PM Pushpa Kamal Dahal) इंडो- नेपाल बॉर्डर पर सोनौली सीमा (महराजगंज) पर बहुप्रतीक्षित पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का वर्चुअल शिलान्यास भी करेंगे। सुत्रों की माने तो इन वर्चुअल शिलान्यास की सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है।

500 करोड़ की लागत से लैंडपोर्ड का होगा निर्माण

आपको बता दें कि सोनौली सीमा के पास नो मेंस लैंड के पास केवटलिया गांव में 100 एकड़ से ज्यादा की जमीन पर 500 करोड़ की लागत से इस लैंडपोर्ट का निर्माण किया जाएगा, जिसमें कस्टम, एसएसबी, पुलिस, इमीग्रेशन सहित सभी एजेंसियां एक ही परिसर में होंगी। इस निर्माण के हो जाने के बाद इंडो नेपाल सीमा पर जहां एक तरफ दोनों देशों के व्यापार में तेजी आएगी, वहीं पर्यटकों को भी बहुद्देशीय हब बन जाने से कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

21 तरह के अलग- अलग कार्यस्थल बनाए जाएंगे

इस चेक पोस्ट के निर्माण के लिए करीब 150 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है जिसका बाउंड्री वाल का काम भी तेजी से चल रहा है। जानकारी के अनुसार इस चेक पोस्ट परिसर में करीब 21 तरह के अलग-अलग कार्यस्थल भी बनाए जाएंगे जिनमें टर्मिनल बिल्डिंग, एंट्रेंस गेट भारत-नेपाल, कार्गो टर्मिनल, क्वारंटाइन बिल्डिंग, वेयर हाउस ईंपोर्ट व एक्सपोर्ट, कार्गो पार्किंग, स्टाफ बैरक, रेस्ट रूम, फायर स्टेशन व कार्गो यार्ड प्रमुख कार्यक्रम में शामिल हैं।

NSA अजित डोभाल से प्रधानमंत्री प्रचंड ने की मुलाकात

PM Pushpa Kamal Dahal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले नेपाल के प्रधानमंत्री (PM Pushpa Kamal Dahal) से भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री प्रचंड से दोनों देशों के संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर बात की थी।

आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड (PM Pushpa Kamal Dahal) की ये पहली द्विपक्षीय विदेशी यात्रा है इस दौरान नेपाली दूतावास में हुए एक कार्यक्रम में कहा कि हम दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है नेपाल

PM Pushpa Kamal Dahal

भारत के रणनीतिक हितों के लिए नेपाल बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पांच भारतीय राज्यों – सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किमी से अधिक की सीमा साझा करता है। लैंड-लॉक राष्ट्र माल और सेवाओं के परिवहन के लिए भारत पर बहुत अधिक निर्भर करता है।

नेपाल की समुद्र तक पहुंच भारत के माध्यम से है और यह अपनी आवश्यकताओं का एक प्रमुख अनुपात भारत से और उसके माध्यम से आयात करता है। 1950 की भारत-नेपाल शांति और मित्रता संधि दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों का आधार बनाती है।

दोनों देशों के बीच है रोटी-बेटी का रिशता

PM Pushpa Kamal Dahal

दोनों देशों के नेताओं अकसर सदियों पुराने रोटी-बेटी संबंध को नोट किया है। प्रचंड (PM Pushpa Kamal Dahal) को इस द्विपक्षीय वार्ता से उम्मीद है कि भारत कनेक्टिविटी, इकोनॉमी, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में मजबूत सहयोग करेगा। भारत को 450 मेगावाट से अधिक बिजली देता है नेपाल बीते साल अप्रैल में बिजली क्षेत्र में सहयोग पर भारत-नेपाल के संयुक्त विजन स्टेटमेंट को मील का पत्थर माना जाता है।

दरअसल नेपाल भारत को 450 मेगावाट से अधिक बिजली निर्यात करता है. पिछले साल अप्रैल में तत्कालीन नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा के दौरान नेपाल में RuPay कार्ड लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें : अमेरिका में झलका राहुल गांधी का दर्द, भारत में विपक्ष को लेकर कही इतनी बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *