April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अखिलेश यादव के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने की तत्काल कार्रवाई की मांग, ट्वीट कर नूपुर शर्मा को कहा था…….

0
Akhilesh yadav

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित सदस्य नूपुर शर्मा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के ट्वीट को उकसाने वाला व अवांछित’ करार देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उत्तर प्रदेश पुलिस से अखिलेश के खिलाफ तीन दिन के भीतर कार्रवाई करने की मांग की हैं उन्होंने कहा कि यह मामला जब पहले ही न्यायपालिका के समक्ष हैं एवं नूपुर शर्मा को पहले ही जान से मारने की धमकी मिल रही है तो ऐसे में अखिलेश (Akhilesh yadav) का यह ट्वीट, आम जनता को नूपुर के खिलाफ हमले के लिए उकसाने का काम करेगा

क्या लिखा था अखिलेश ने ट्वीट में ?

निलंबित सदस्य नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर पिछले सप्ताह, उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि ‘शर्मा और उनकी अनियंत्रित जुबान ने पूरे देश को आग में झोंक दिया है’ जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। न्यायालय के फैसले की इस खबर को साझा करते हुए यादव ने ट्वीट किया था, ‘‘सिर्फ़ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सज़ा भी मिलनी चाहिए’’

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने लिखा पत्र

Akhilesh yadav

अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के इस ट्वीट को एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ‘‘सरासर उकसाने वाला’’ बताया हैं उत्तर प्रदेश, पुलिस के महानिदेशक डी.एस. चौहान को लिखे पत्र में, रेखा ने कहा कि, 

राष्ट्रीय महिला आयोग के अनुसार अखिलेश यादव का एक ट्वीट नूपुर शर्मा के खिलाफ नफरत एवं द्वेस की भावना तथा दो धार्मिक समूहों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्य को भड़काने वाला हैजो बेहद निंदनीय है’’ बहरहाल,मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को अखिलेश यादव के खिलाफ समयबद्ध तरीके से तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए’

ये भी पढ़ें: विधायकों, मंत्रियों, स्पीकर और विपक्ष के नेताओं के वेतन में 66% की होगी बढ़ोतरी, करीब 11 साल बाद पास हुआ वेतन बढ़ाने का विधेयक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *